दुनियाभर के अलग-अलग देशों में पहनावा बिल्कुल अलग है. लेकिन आज के समय जींस मुख्य रूप से अधिकांश देशों में पहना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां पर जींस पहनने पर बैन लगा हुआ है. जी हां इस देश के लोग जींस नहीं पहन सकते हैं, अगर कोई व्यक्ति जींस पहनता भी है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि क्यों इस देश में जींस पहनने पर बैन लगा हुआ है और इसके पीछे का कारण क्या है.
जींस पहनना
आज दुनियाभर में जींस पहनना एक आम कपड़े के तौर पर देखा जाता है. दुनिया के कई देशों में महिला और पुरुष दोनों ही जींस पहनना पसंद करते हैं. जींस की खासियत यह है कि यह गरीब से लेकर अमीर सभी उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय है. अब सवाल ये है कि किस देश में जींस बैन है.
जींस बैन
बता दें कि उत्तर कोरिया में जींस पहनने पर बैन है. रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया देश में नीली जींस पर बैन है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे कि जहां पर नीली जींस नहीं बल्कि सभी जींसों पर बैन लगा हुआ है. नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पर बैन है, लेकिन उत्तर कोरिया में सभी तरीकों के जीसों पर बैन लगा हुआ है. इतना ही नहीं उत्तर कोरिया में लोग जीन्स नहीं पहन सकते हैं, बल्कि जीन्स पहनने पर सजा भी मिलती है. बता दें कि उत्तर कोरिया में नीली जींस या जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक माना जाता है. वहीं अमेरिका इस देश का कट्टर दुश्मन माना जाता है. यही कारण है कि उत्तर कोरिया में जींस पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
जींस बेचने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने साल 2009 में स्वीडन को जींस निर्यात करने की योजना बनाई थी. जिससे वहां के पब डिपार्टमेंट स्टोर इसे नोको ब्रांड के नाम से बेच सकें. लेकिन दुनिया भर में इसका विरोध इतना हुआ था जिस फैसले को वापस लेना पड़ा था. एक तथ्य ये भी है कि उत्तर कोरिया में जींस बनाने की इजाजत तो है, लेकिन उन्हें पहनने की नहीं है. लेकिन यहां के अंदर की सारी जानकारी पूरी तरहे से नियंत्रित होती है. उत्तर कोरिया में कोई भी इंसान जींस नहीं पहनता है. जींस पहनने वालों का समाजिक बहिष्कार और कानूनी कार्रवाई भी होती है.
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने दिया इस्तीफा... पीएम के इस्तीफे के बाद कौन होता है कार्यवाहक पीएम?