भारत में न्यायपालिका के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं और उनके घर में भी एक कोर्ट रूम होता है. जी हां, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को जो सरकारी बंगला मिलता है, उसमें एक कोर्ट रूम होता है. जहां से चीफ जस्टिम कई बार जरूरी केसों की सुनवाई करते हैं.
चीफ जस्टिस
भारत में न्यायपालिका के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया कहते हैं. अभी भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हैं. क्या आपको पता है कि भारत के चीफ जस्टिस सैलरी समेत क्या-क्या सुख-सुविधाएं मिलती हैं?
ये भी पढ़ें: नैनीताल में लीक हुई खतरनाक क्लोरीन गैस, जानें कितनी मचा सकती है तबाही
बता दें कि सीजेआई को हर महीने 2,80,000/ रुपए सैलरी मिलती है. इसके अलावा हर महीने 45000 रुपये सत्कार भत्ता मिलता है. वहीं साथ ही एक मुश्त 10 लाख रुपए फर्निशिंग अलाउंस के तौर पर मिलते हैं. सीजेआई को टाइप सेवन बंगला मिलता है. जिसमें 24 घंटे सिक्योरिटी से लेकर नौकर-चाकर और क्लर्क जैसी सुविधाएं रहती हैं. सीजेआई को इस घर का कोई किराया नहीं चुकाना होता है. इसके अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को ड्राइवर के साथ एक सरकारी गाड़ी मिलती है, जिसके साथ हर महीने 200 लीटर फ्यूल मिलता है. वहीं एक पीएसओ भी मिलता है. सीजेआई को ट्रैवलिंग एलाउंस भी मिलता है.
ये भी पढ़ें: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक होगी अब बारिश? जानिए 5 सालों का क्या है प्लान
बंगला
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) को टाइप सेवन का बंगला मिलता है. इस बंगले में सभी सुख-सविधाओं की चीज मौजूद रहती हैं. वहीं सीजेआई के बंगले में एक कोर्ट रूम भी होता है, जहां से चीफ जस्टिस ऑनलाइन केसों की सुनवाई भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस कोर्ट रूम में चीफ जस्टिस देश के लिए जरूरी किस केस की सुनवाई भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चीन की वुहान लैब ने अब ऐसा क्या बनाया, जिससे फूल रहे हैं दुनिया के हाथ-पैर
सीजेआई को मिलती सुरक्षा
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश को आमतौर पर Z या Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है. न्यायाधीशों की सुरक्षा उनके कार्यकाल के दौरान कभी भी कम नहीं की जाती है. हालांकि किसी खास कारण से इन सुरक्षाओं को कम किया जा सकता है. उनके पास अपनी सुरक्षा सीमा तय करने या उसका आंकलन करने का अधिकार भी होता है और वो इसे बढ़ा या घटा भी सकते हैं. चीफ जस्टिस की सुरक्षा के लिए एक पूरा प्रोटोकॉल बना होता है, जिसे फ़ॉलो किया जाता है. चीफ जस्टिस की मौजूदगी और गैर-मौजूदगी में भी उनके सरकारी आवास पर सुरक्षाबल के जवान तैनात रहते हैं. चीफ जस्टिस के परिवार के सभी सदस्यों को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाती है.
ये भी पढ़ें: ये अंग्रेज बोलते हैं अच्छी हिंदी, भारत में मिला इन्हें खूब काम और सम्मान