टीवी के रिमोट में है सोना, जानिए कैसे निकाल सकते हैं इसे
रिमोट की तरह फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड में भी सोना होता है. दरअसल, सिम कार्ड का चिप जहां लगा होता है उसे गोल्ड से कोट किया जाता है, ताकि उस पर जंग ना लगे और स्क्रैच ना आए.
घर में जिस रिमोट से आप टीवी चलाते हैं, अगर हम कहें कि वो रिमोट सोने का भंडार है तो क्या आप विश्वास करेंगे. विश्वास नहीं हो रहा है तो कर लीजिए, क्योंकि ये बात बिल्कुल सच है. जी हां, टीवी के रिमोट में भी सोना छिपा होता है. चलिए आपको बताते हैं कि आप इस सोने को कैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि और किन डिवाइसों में सोना छिपा होता है.
टीवी रिमोट में सोना
जर्मन न्यूज वेबसाइट डी डब्लू की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी के रिमोट कंट्रोल में सोना छिपा है. दरअसल, रिमोट के भीतर जिस सर्किट बोर्ड का इस्तेमाल होता है, उसमें सोना होता है. अगर आप इस सोने को निकालना चाहते हैं तो आपको पहले खराब रिमोट को तोड़ना होगा और उसके भीतर मौजूद प्लास्टिक के सर्किट बोर्ड को निकालना होगा. इसी बोर्ड पर जो सर्किट की प्रिंट होती है वो सोने की होती है. इसे आप मशीन के द्वारा निकाल सकते हैं. हालांकि, इसकी मात्रा बेहद कम होती है.
सिम कार्ड में सोना
रिमोट की तरह फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड में भी सोना होता है. दरअसल, सिम कार्ड का चिप जहां लगा होता है उसे गोल्ड से कोट किया जाता है, ताकि उस पर जंग ना लगे और स्क्रैच ना आए. हालांकि, इस गोल्ड में सोने से ज्यादा चांदी का इस्तेमाल होता है.
स्मार्ट फोन में भी सोना
आपको जानकर हैरानी होगी सिम कार्ड की तरह स्मार्ट फोन में भी सोना होता है. दरअसल, स्मार्ट फोन में जिस मदरबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, उसे बनाने में गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि सोना और चांदी बिजली के बेस्ट कंडक्टर्स में से एक हैं.
लैपटॉप में सोना
स्मार्ट फोन की तरह लैपटॉप में भी सोना होता है. रिमोट और स्मार्ट फोन के मुकाबल लैपटॉप में सोने की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका मदरबोर्ड बड़ा होता है. आप जितना महंगा लैपटॉप खरीदेंगे उसमें सोने का इस्तेमाल उतना ज्यादा मिलेगा. जबकि, सस्ते लैपटॉप में चांदी के मिलावट वाले सोने का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है.
ये भी पढ़ें: क्या होता है जय फिलस्तीन के नारे का मतलब, जो ओवैसी ने सांसद की शपथ लेते वक्त लगाया?