जब बिना ऑक्सीजन के आग नहीं जल सकती है तो सूरज कैसे धधक रहा है? ये रहा जवाब
इंसानों को जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना ऑक्सीजन के सूरस कैसे धधकता है? आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे. जानिए क्या है कारण.

आग पंचतत्वों में एक है. लेकिन ये बात हम सभी लोग जानते हैं कि आग जलने के लिए ऑक्सीजन का होना जरूरी होता है. ऑक्सीजन नहीं होने पर आग नहीं जल सकती है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि बिना ऑक्सीजन के आकाश में सूरज कैसे धधकता है. आज हम आपको इसका जवाब देंगे.
आग
आग की जरूरत हर इंसान के जीवन में होती है. बिना आग के इंसान के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जैसे इंसान को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है, वैसे ही आग को भी जलने के लिए भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है. लेकिन क्या आपके मन में ये सवाल कभी आता है कि जब स्पेस में ऑक्सीजन नहीं है, तो सूरज कैसे धधकता है. आज हम आपको इसके पीछे कारण बताएंगे.
कैसे जलता है सूर्य?
सबसे पहले ये जानते हैं कि क्या सच में सूर्य जलता है? इसका जवाब है नहीं. अगर आप ये सोचते हैं कि जैसे धरती पर आग जलती है, वैसे सूर्य भी जलता है, तो ये गलत है. नासा के मुताबिक सूर्य जलता नहीं है. बता दें कि सूर्य चमकता है. नासा के मुताबिक सूर्य गैस का एक बहुत बड़ा गोला है. जिसके मूल में परमाणु संलयन नामक प्रक्रिया होती है. जानकारी के लिए बता दें कि परमाणु संलयन उस समय होता है, जब एक प्रोटॉन दूसरे प्रोटॉन से इतनी तेजी से टकराता है कि वो आपस में टकरा जाते हैं और फिर ऊर्जा भी छोड़ते हैं.
कैसे बनता है प्रकाश?
नासा के मुताबिक सूर्य के गैस से निकलने वाली ऊर्जा आसपास की दूसरी सामग्रियों जैसे दूसरे प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉनों आदि को गर्म कर देती है. इतना ही नहीं इसका तापमान बहुत अधिक होता है और ये तारे के केंद्र से बाहर जाता प्रतीत होता है. वहीं एक समय ऐसा भी आता है कि ये तारे की सतह को छोड़ देता है और अंतरिक्ष में फैल जाता है. बता दें कि यहीं से तापमान ऊष्मा और प्रकाश में परिवर्तित हो जाता है.
क्या हाइड्रोजन भी है जलता?
वैज्ञानिकों के मुताबिक कभी-कभी क सूर्य चमकने के लिए हाइड्रोजन जलाता है, लेकिन यह पूरी तरह सत्य नहीं है. क्योंकि हाइड्रोजन जलता ही नहीं है, तो वह सूर्य को चमकने के लिए कैसे जलेगी. असल में हाइड्रोजन विलीन होकर हीलियम में बदल जाता है. यही कारण है कि ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है.
ये भी पढ़ें:इस मैदान में पहुंचकर अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं मुसलमान, जुटती है लाखों की भीड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
