धरती पर इंसान और जानवर हर किसी को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन और पानी की जरूरत होती है. ऑक्सीजन और पानी के बिना कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं रह सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में कई ऐसे भी देश हैं, जहां पर एक भी नदी झील नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी जगहों पर रहने वाले लोग कहां से पानी लेकर आते हैं.  


पानी


पानी जीवन का मुख्य भाग है, उसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन कई ऐसे देश हैं, जहां एक भी प्राकृतिक नदी नहीं हैं. इस देश में रहने वाले लोग पानी के वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहते हैं. अब सवाल ये है कि आज के वक्त इंसान थोड़े देऱ भी बिना पानी के नहीं रह सकता है, ऐसी स्थिति में जिन देशों के पास पानी का एक भी प्राकृतिक स्रोत नहीं है, वहां के लोग कैसे पानी की व्यवस्था करते हैं.   


इन देशों में एक भी नदी नहीं


बता दें  कि सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक माना जाता है. लेकिन यहां आपको एक भी नदी नहीं मिलेगी है. हालांकि अपने विशाल रेगिस्तान के बावजूद  सऊदी अरब ने जल प्रबंधन के लिए कई मॉडल को विकसित किया है. बता दें कि सऊदी अरब 70 फीसदी समुद्री पानी को पीने योग्य बनाकर उससे पानी की आवश्यकता पूरी करता है. 


कतर


कतर में भी पानी का अभाव है, क्योंकि यहां पर एक भी नदी नहीं है. इस देश की जल आपूर्ति भी लगभग पूरी तरह डिसेलिनेशन प्लांट से होती है, जो 99% से अधिक पीने योग्य पानी प्रदान करते हैं. कतर की प्रति व्यक्ति जल खपत दर दुनिया में सबसे अधिक है. 


संयुक्त अरब अमीरात


संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई और अबू धाबी जैसे शहर हैं. जहां दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग आते हैं. लेकिन इस देश में भी एक भी नदी नहीं है. संयुक्त अरब अमीरात भी अपनी पानी की जरूरतों के लिए मुख्य रूप से डिसेलिनेशन पर निर्भर है. इसके अलावा देश में सिंचाई और औद्योगिक के लिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का भी उपयोग किया जाता है. 


कुवैत


अरब में स्थित कुवैत देश में भी एक भी नदियां नहीं है. ये देश भी डिसेलिनेशन प्लांटों पर निर्भर है, जो इसके ताजे पानी की अधिकांश आपूर्ति करता है. कुवैत ने कड़े जल संरक्षण उपायों को भी लागू किया है और कृषि सिंचाई के लिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का उपयोग करता है.


वेटिकन सिटी


बता दें कि वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र राज्य है. लेकिन इसकी सीमाओं के भीतर कोई नदी नहीं है. ये देश अपनी आवश्यकताओं के लिए इतालवी जल आपूर्ति पर निर्भर रहता है. अपने छोटे आकार के बावजूद वेटिकन सिटी सस्टेनिबल वॉटर यूज पर जोर देता है. यहां के लोग पानी बचाते भी हैं और बाहर से आने वाले टूरिस्ट को भी पानी की जरूरत इस्तेमाल के लिए सलाह देते हैं. 


ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े रेन फारेस्ट, देख लें लिस्ट