भारत जैसे देश में हर साल सांप (Snake) के काटने से कई लोगों की मौत हो जाती है. एक तरफ यहां जहां सांपों की पूजा होती है, तो दूसरी तरफ लोग उनसे डरते भी हैं. भारत समेत पूरी दुनिया में सांपों का कहर है. लोग उन्हें देख कर अपना रास्ता बदल देते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में ऐसी कई जगहें जहां आपको ढूंढने से भी सांप नहीं मिलेंगे. आज हम आपको ऐसे ही एक देश की कहानी बताते हैं, जहां एक भी सांप नहीं हैं और इसके पीछे संत पैट्रिक की शक्तियों को बताया जाता है.
कहां एक भी सांप नहीं है
हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो देश है (Ireland) आयरलैंड. उत्तरी-पश्चिमी यूरोप के देश आयरलैंड में आपको एक भी सांप नहीं मिलेंगे. इस देश में लोग शायद जानते भी नहीं होंगे कि सामने से सांप दिखते कैसे हैं. हालांकि, कुछ लोग इन्हें पालने के लिए विदेशों से ले आते हैं और अपने शौक के लिए उन्हें पालते हैं. लेकिन ज्यादातर सांप वही पाले जाते हैं जिनमें जहर नहीं होता और जिनके काटने से किसी की जान नहीं जाती. आयरलैंड के साथ-साथ न्यूजीलैंड, आइसलैंड, ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका में भी आपको एक भी सांप नहीं मिलेंगे.
क्या है इसके पीछे संत पैट्रिक की कहानी
आयरलैंड के लोगों का मानना है कि आज से कुछ सौ साल पहले उनके यहां बहुत सांप हुआ करते थे. एक बार जब सांपों का आतंक उनके देश में हद से ज्यादा बढ़ गया तो लोगों ने वहां के एक स्थानीय संत 'संत पैट्रिक' से मदद मांगी. संत पैट्रिक ने अपनी शक्तियों से पूरे आयरलैंड के सांपों को घेरा और उन्हें समुद्र की तरफ भेज दिया. तब से अब तक आयरलैंड में एक भी सांप नहीं है. कहा जाता है कि इसके लिए संत पैट्रिक ने 40 दिनों तक कठिन मेहनत की थी और भूखे प्यासे रह कर इस काम को पूरा किया था.
विज्ञान क्या कहता है?
विज्ञान इसे लेकर कुछ और कहता है. विज्ञान का मानना है कि आयरलैंड में सांप कभी रहे ही नहीं है. नेशनल जियोग्रफिक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आयरलैंड में सांपों के अस्तित्व से जुड़ा कोई सुबूत नहीं है. विज्ञान का मानना है कि आयरलैंड समेत वो यूरोपीय देश जहां ठंड हद से ज्यादा होती है वहां सांप रह ही नहीं सकते. यही वजह है कि आयरलैंड में एक भी सांप नहीं है.
ये भी पढ़ें: क्या प्लेन में थर्मामीटर ले जा सकते हैं? मना करन के बाद भी ले गए तो क्या होगा?