अभिषेक बनर्जी के दूसरी पार्टी में शामिल होने की अटकलें, जानें किन अलग-अलग पार्टियों में हैं एक ही परिवार के नेता
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की दूसरे पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के ऐसे कौन-कौन से परिवार हैं, जो एक हैं लेकिन उनकी पार्टियां अलग-अलग थी.

पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिया है. लेकिन इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मतभेद की खबर सामने आ रही है. अब सवाल ये है कि देश के किन-किन अलग पार्टियों में एक ही परिवार के नेता मौजूद हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
क्या है मामला?
पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच अटकले लगाई जा रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अब सवाल ये है कि क्या सच में ऐसा हो रहा है और अभी तक देश में कितने ऐसे नेता हैं, जो एक परिवरा के होकर अलग-अलग पार्टियों में हैं.
अभिषेक बनर्जी का बयान
अभिषेक बनर्जी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी अपनी निष्ठा पार्टी के साथ है. पार्टी के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ‘‘मैं तृणमूल कांग्रेस का एक निष्ठावान सिपाही हूं और मेरी नेता ममता बनर्जी हैं.”
परिवार एक पार्टी अलग
बता दें कि देशभर में ऐसे कई राजनीतिक परिवार हैं, जहां परिवार एक है, लेकिन पार्टियां अलग हैं. उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी में भी यही हाल है. सपा के मुखिया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी सपा पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई है. यूपी के बड़े नेताओं में शामिल रहे मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी बसपा में थे. उस वक्त एक भाई विधायक है तो दूसरा सांसद था. लेकिन अंसारी बंधु में से तीसरे भाई सिबाकतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्टी में हैं. हालांकि जेल में बंद 28 मार्च मुख्तार अंसारी की बीते साल 2024 में मौत हो गई थी.
नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल में हैं. वहीं अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल की अलग पार्टी है. उनकी पार्टी का नाम अपना दल (सोनेलाल) है. इसके अलावा अदिति सिंह रायबरेली सदर से विधायक हैं. वह कांग्रेस में थीं लेकिन अब बीजेपी में जा चुकी हैं. अदिति सिंह की शादी पंजाब में नवांशहर से एमएलए अंगद सैनी से हुई है, वहीं अंगद कांग्रेस पार्टी में हैं.
ये भी पढ़ें: क्या बांग्लादेश पर भी कब्जा कर सकता है अमेरिका? जानें मजबूत सरकार नहीं होने के नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

