आमिर खान की बेटी की शादी में एक दिन होगी पजामा पार्टी, जानिए इसमें क्या होता है?
इन दिनों पूरी बॉलीवुड की निगाहें आमिर खान की बेटी आयरा खान की ग्रैंड वेडिंग पर टिकी हुई हैं. आयरा ने अपनी इस शादी में एक दिन का समय पजामा पार्टी के लिए भी निकाला है.
![आमिर खान की बेटी की शादी में एक दिन होगी पजामा पार्टी, जानिए इसमें क्या होता है? There will be a pajama party one day in Aamir Khan daughter wedding know what happens in it आमिर खान की बेटी की शादी में एक दिन होगी पजामा पार्टी, जानिए इसमें क्या होता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/40226db5b5c60dfd5e6183b439150ee61704695720333742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में उदयपुर में ग्रांड वेडिंग करने जा रहा है. ये कपल 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर चुका है. वहीं अब उदयपुर के ताज लेक पैलेस में रीति रिवाजों से आयरा और नुपुर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस खास के कपल के हर फंक्शन की डिटेल्स भी ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं. आयरा ने अपनी शादी में 8 जनवरी को मेंहदी फंक्शन के अलावा पजामा पार्टी भी रखी है. जिसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाया है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये पजामा पार्टी होती क्या है और इतनी ट्रेंड में क्यों है? अगर आपका जवाब न है तो चलिए इसे जान लेते हैं.
क्या होती है पजामा पार्टी?
जैसा कि नाम से ही जाहिर है इस पार्टी में लोगों को पजामा पहनकर आना होता है. पार्टी के लिए आप पजामे के साथ लूज टी शर्ट से लेकर टॉप से लेकर कुर्ती तक, कुछ भी पेयर कर सकते हैं. यानी आप अपने बिस्तर से उठकर अगर सीधा पार्टी अटेंड करना चाहते हैं तो उसमें भी कोई दिक्कत नहीं होगी.
पार्टी में क्या होता है?
पजामा पार्टी में लोग रात भर रुककर मस्ती करते हैं. इस दौरान लोग खेलते हैं तो कई लोग इस पार्टी को अलग और अपने तरह से एंजॉय करते हैं. पार्टी में करना क्या है ये होस्ट तय करता है. आमतौर पर पजामा पार्टी को ज्यादातर लड़कियां करती हैं, हालांकि कई जगहों पर पुरुष भी इस पार्टी को एंजॉय करते नजर आते हैं. शादी के माहौल में भी इस पार्टी में आम कपड़े पहनकर एंजॉय किया जा सकता है इसलिए इस पार्टी को काफी पसंद किया जाता है. वहीं आमतौर पर भी लड़कियां इस पार्टी को आर्गेनाइज कर लेती हैं. रातभर एजॉय करने को लेकर ये पार्टी खासी ट्रेंड में रहती है.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी ठंड के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी, लेकिन क्या होता है ये और कब होता है जारी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)