(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस देश में समोसा खाने पर होगी सजा, हैरान कर देगी वजह
भारत पूरी दुनिया में अपने खाने के लिए फैमस है. वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां भारत की कुछ पसंदीदा डिशों को बैन किया हुआ है. तो चलिए आज एक ऐसी है डिश और उसे बैन करने वाले देश के बारे में जानते हैं.
समोसा भारत के बहुत ही पसंदीदा और फेवरेट स्नैक्स में से एक है. ये डिश लगभग हर भारतीय की फेवरेट डिश है. चाहे घर पर मेहमान आने वाले हों या फिर शाम की छोटी-मोटी भूख शांत करनी हो, या फिर सुबह-सुबह चाय के साथ नाश्ता करना हो, समोसा हर समय पसंद किया जाता है. हालांकि आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि एक देश ऐसा भी है जहां समोसा खाने और बेचने पर बैन है. जी हां, इस बैन की वजह भी हैैरान कर देने वाली है.
इस देश में नहीं खा सकते समोसा
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के देश सोमालिया में समोसा खाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. यहां यदि किसी व्यक्ति ने समोसा बनाया, खाया या बेचा तो उस व्यक्ति सजा हो सकती है. ऐसे में यहां हर व्यक्ति समोसा खाने या बनाने से डरता है. वहीं किसी व्यक्ति को यदि समोसा पसंद भी है तो उसे इस देश में अपनी इच्छा मारकर रहना पड़ता है.
समोसे पर बैन की ये है वजह
सोमालिया में समोसा बैन करने की वजह भी हैरान करने वाली है. दरअसल सोमालिया का चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का का त्रिकोणीय रूप क्रिश्चियन कम्यूनिटी के बेहद करीब होता है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स ये भी दावा किया जाता है कि यहां भुखमरी से मरे जानवरों का मीट समोसे में इस्तेमाल किया जा रहा था. वहीं एक वजह ये भी बताई जाती है कि समोसे का शेप आक्रामकता का शेप है, इसलिए सोमालिया में समोसे पर बैन लगाया गया है.
क्या है समोसे का इतिहास
समोसे के इतिहास के बारे में बात करें तो 16वीं शताब्दी में मुगल काल में भी इसका जिक्र मिलता है. समोसा मूल रूप से भारतीय डिश मानी जाती है. जो भारत से निकलकर अन्य देशों में भी काफी प्रसिद्ध हो गया है. अब कई देशों में समोसा बेहद शौक से खाया जाता है. वहीं भारत के लोगों की ये पहली पसंद तो है ही.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नक्शेकदम पर चलकर कंगाली की कगार पर आया ये देश, बेचना पड़ रहीं अपनी कीमती संपत्तियां