ऐसा क्यों कहते हैं प्लेन में नहीं ले जाना चाहिए थर्मामीटर... अगर ले जाए तो क्या होगा?
Thermometer Guideline: हवाई जहाज में थर्मामीटर न ले जाने की वजह है इसमें प्रयोग किया गया पारा यानी कि मरकरी. मरकरी हवाई जहाज के एल्युमिनियम को नुकसान पहुंचा सकता है.
Thermometer Is Dangerous For Aeroplane: हवाई यात्रा जितनी सुगम है उतनी ही संवेदनशील भी है. इसे ध्यान में रखते हुए इसकी सुरक्षा और यात्रियों की सुविधाओं के लिए कड़े नियम भी बनाए गए हैं. इन्हीं में ऐसा भी एक नियम है, जिसके तहत हवाई जहाज से यात्रा के दौरान पारे वाला थर्मामीटर (Mercury Thermometer) ले जाने पर रोक है.
क्यों नहीं लेकर जा सकते थर्मामीटर
हवाई जहाज में थर्मामीटर न ले जाने का कारण है इसमें प्रयोग किया गया पारा यानी कि मरकरी. असल में पारा एक ऐसा पदार्थ है जिसे एल्युमिनियम का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. पारे से एल्युमिनियम को भारी नुकसान होता है.
चूंकि हवाई जहाज को बनाने में सबसे ज्यादा एल्युमिनियम का ही प्रयोग होता है इसलिए पारा या उससे संबंधित कोई भी सामान इसमें लाने पर प्रतिबंध है. कहा जाता है कि अगर पारे वाला थर्मामीटर हवाई जहाज में टूट गया तो उसमें मौजूद थोड़े से पारे की वजह से भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है यहां तक कि हवाई जहाज क्रैश भी हो सकता है.
हवाई जहाज में ऐसे मापते हैं बुखार
अब एक जायज सवाल उठता है कि अगर हवाई जहाज में थर्मामीटर लेकर नहीं जा सकते तो फिर वहां कैसे बुखार मापते हैं. इसके लिए आज हम देखते हैं कि शरीर का तापमान मापने के लिए तमाम नई मशीनें आ गई हैं.
हमने कोरोना वायरस के दौरान बिना छुए तापमान मापने वाली मशीन भी देखी है. इसमें पारा भी नहीं होता है ऐसे में इस मशीन का प्रयोग हवाई जहाज में भी किया जाता है और लोगों का तापमान मापा जाता है.
ये भी पढ़ें-
Know About Bhupen Hazarika: जानिए कौन थे भूपेन हज़ारिका, जिनके जन्मदिन पर गूगल ने बनाया खास डूडल
Interesting Facts About Chameleon: कैसे और क्यों रंग बदलता है गिरगिट, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प बातें