भारत में खाने के शौकीनों की कमी नहीं है, हमारा देश खानपान के मामले में काफी समृद्ध है. ऐसे में देश के हर कोने में आपको खानपान का नया अंदाज मिल ही जाता है. वहीं खानेपीने की कई चीजें ऐसी भी हैं जिनका आयात बाहर से किया जाता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इन्हीं में से कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें भारत में बैन कर दिया गया है.


दरअसस ये बैन FSSAI द्वारा लगाया गया है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) बाजार में मिलने वाले फूड प्रॉडक्ट्स की निगरानी करता है. ऐसे में किसी खानेपीने की चीजों में कुछ हानिकारक सामग्री पाई जाती है तो उन्हें इसके द्वारा बैन कर दिया जाता है. तो चलिए आज कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जानते हैं जिन्हें भारत में बैन कर दिया गया है.


भारत में खानपान की ये चीजें हैं बैन


भारत में खानपान की कुछ चीजों पर FSSAI ने पूरी तरह बैन लगाया हुआ है.


चाइनीज मिल्क और मिल्क प्रॉडक्ट


फलों का आर्टिफिशियल राइपनिंग एजेंट


चाइनीज लहसुन


एनर्जी ड्रिंक


सैंसफ्रैंस तेल


जेनेटिकली मोडिफाइड फूड्स


पोटैशियम ब्रोमेट


फोई ग्रास


ब्रोमिनेडेटवेजिटेबलऑयल


रैबिट मीट


क्यों लगा बैन?


भारत में FSSAI ने इन प्रोडक्ट्स को हेल्थ के लिए नुकसानदायक माना है. इनमें से कई प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिनसे कैंसर का खतरा भी माना गया है. इसलिए कई प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया गया है. वहीं कुछ प्रोडक्ट्स को सेहत के लिए खाफी खतरनाक माना गया है. यही वजह है कि इनपर बैन लगाया गया है. दरअसल किसी खानेपीने की चीजों में कुछ हानिकारक तत्व पाया जाता है FSSAI द्वारा बैन कर दिया जाता है. हालांकि कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जिनपर बैन लगाकर बाद में उनपर लगा बैन हटा दिया गया है. जिन प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया है, उनमें चाइनीज प्रोडक्ट्स की संख्या ज्यादा है.         


यह भी पढ़ें: आदि कैलाश, ओम पर्वत का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है? किन-किन लोगों को मिलती है जाने की परमिशन