कई लोगों का सपना अपने पसंद की जगह पर बसने का होता है. लेकिन हम सभी लोग जानते हैं कि भारत समेत दुनियाभर के देशों में नागरिकता पाने के लिए अलग-अलग नियम होते हैं. आज हम आपको 6 ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां पर आप आसानी से नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं. जानिए इन 6 देशों में बसने को लेकर क्या नियम हैं.
शादी के बाद मिलेगी नागरिकता
आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां पर शादी के बाद नागरिकता बहुत आसानी से मिल जाती है. मध्य यूरोपी के हॉलैंड देश में हर कोई बसना चाहता है. यहां पर नागरिकता पाने के लिए अगर आप किसी से शादी करते हैं, तो आपको नागरिकता बहुत आसानी से मिल जाएगी,
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स में देश की नागरिकता प्राप्त करने की योग्यता सामान्य रूप से न्यूनतम 5 वर्ष होती है. लेकिन अगर आप यहां के किसी नागरिक से शादी करते हैं, तो इन नियमों में थोड़ी ढील दी जाती है. अगर आप यहां अपने पार्टनर के साथ लगातार 3 साल तक रहते हैं, तो आप नागरिकता के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं.
जर्मनी
जर्मनी भी एक ऐसा देश है, जहां जाने का सपना या बसने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन इमिग्रेशन प्रक्रिया की वजह से वो सपना पूरा नहीं हो पाता है. लेकिन अगर आप यहां के किसी नागरिक से शादी करते हैं, उसके बाद आपको यहां की नागरिकता आसानी से मिल जाती है. हालांकि शादी करने के बाद आपको यहां जर्मनी सीखनी पड़ेगी, जो कि नागरिकता हासिल करने के लिए एक अहम हिस्सा है. वहीं कानूनी रूप से जर्मनी में अपनी पत्नी के साथ 3 साल की अवधि के लिए निवास भी करना होगा. इस तरह आपको नागरिकता के लिए आवेदन में रखा जाएगा. हालांकि यहां जर्मनी सीखने के दौरान आपको कुछ पैसे भी दिए जाएंगे.
ब्राज़ील
ब्राजील अमेरिका का और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश है. यहां भी आसानी से नागरिकता नहीं मिलती है. लेकिन शादी के जरिए यहां पर काफी आसानी से नागरिकता मिल जाती है. ब्राजील में यदि आप ब्राजीलियाई से विवाहित हैं, तो आपको अपने प्रेम संबंध के एक वर्ष के भीतर नागरिकता प्रदान की जा सकती है. वहीं ब्राजील के बाहर के लोगों को शादी के बाद 4 साल के बाद आसानी से नागरिकता मिल जाती है.
स्विट्ज़रलैंड
स्विट्ज़रलैंड में भी शादी के बाद आसानी से नागरिकता मिल जाती है. ये दक्षिण-मध्य यूरोप में स्थित एक भूमि से घिरा और पहाड़ी देश है. अगर आप अपने पार्टनर से यानी स्विस नागरिक से शादी करते हैं, तो आपको आसानी से नागरिकता मिल जाती है. हालांकि कामकाजी या रेजिडेंस परमिट के माध्यम से स्विट्जरलैंड की नागरिकता को प्राप्त करने में समय लगता है. अगर आप कानूनी रूप से यहां पांच साल से रह रहे हैं और 3 साल से स्विट्जरलैंड के नागरिक के साथ शादी को हो चुके हैं, तो नागरिकता पाने के योग्य हैं.
स्पेन
स्पेन भी बेहद खूबसूरत देशों में से एक है. यहां पर शादी करके स्पैनिश नागरिकता हासिल करना बेहद आसान है. स्पेन में नागरिक बनने का सबसे आसान तरीका यहां पर किसी स्पैनिश नागरिक शादी करना है. आप अगर किसी स्पैनिश से शादी करते हैं और केवल एक वर्ष के लिए टैक्स का भुगतान करते हैं, तो आप नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए खुद ही ही योग्य हो जाएंगे.
मेक्सिको
मेक्सिको में भी आप पत्नी या पति के साथ रहने के दो साल बाद नागरिकता के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं. उसके अलावा मैक्सिकन पासपोर्ट के लिए भी योग्य हो जाते हैं. जहां आप 134 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'इलाहाबाद से लंगड़ा चला लाहौर तक पहुंचा'... आम का वो किस्सा, जिसके बाद पाकिस्तान से अकबर के पास आया ये मैसेज