दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. इनमें से कुछ जानवर ऐसे हैं, जो इंसानों के साथ उनके घरों में भी रहते हैं. वहीं कुछ जानवर इतने खतरनाक हैं कि इंसान अगर उनके सामने आता है, तो जानवर उसकी जान ले सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा जानवर इंसानों के लिए खतरनाक है और सबसे ज्यादा हमला करके जान लेता है. 


खतरनाक जानवर


सांप को सबसे खतरनाक और जहरीला जानवर माना जाता है. सांप के काटने के बाद अगर इंसान को समय से इलाज नहीं मिलेगा तो इंसान की मौत भी हो सकती है. लेकिन सवाल ये है कि सबसे इंसानों की सबसे ज्यादा जान किस जानवर के कारण जाती है. कुछ लोगों के दिमाग में सांप, शेर, भेड़िया, कुत्ता समेत अन्य जानवरों का नाम आ रहा होगा, लेकिन जवाब कुछ और है. एक्सपर्ट के मुताबिक सांप हर जगह पाए जाते हैं, इसलिए उनके काटने से तो हर साल हजारों इंसानों की जान जाती ही है. इसके अलावा बीबीसी साइंस फोकस की रिपोर्ट के मुताबिक एक अनुमान है कि धरती पर कुल मिलाकर 1.2 म‍िलि‍यन प्रजात‍ियां हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि क‍ि शार्क हर साल 70 मनुष्यों को मारता है. 


मच्‍छर सबसे घातक जीव


गर्मी आने के साथ ही मच्छरों का आंतक चारों तरफ फैल जाता है. दुनियाभर के अधिकांश देशों में लोग मच्छर से परेशान रहते हैं. मच्‍छर मनुष्‍यों के ल‍िए सबसे घातक जीव हैं, जो मलेर‍िया जैसी बीमार‍ियां फैलाता है. जानकारी के मुताबिक मच्छरों के काटने से हर साल 725,000 इंसानों की जान जाती है. बता दें कि सबसे छोटे आकार के इस जीव की दुनियाभर में 3,000 से अधिक प्रजात‍ियां हैं. वहीं मादा मच्छर के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, एन्सेफलाइटिस, एलिफेंटियासिस, पीला बुखार, डेंगू बुखार, वेस्ट नाइल वायरस और जीका वायरस जैसी बीमारियां फैलती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में आधी से अधिक आबादी मच्छरों की चपेट में है. अफ्रीकी देशों में इनका प्रकोप बहुत ज्‍यादा है. 


कौन से मच्छर काटते


अधिकांश लोगों को ये बात नहीं पता होगा कि सभी मच्छर इंसानों को नहीं काटते हैं. जी हां सभी मच्छर इंसानों का खून नहीं चूसते हैं. दरअसल इंसानों को काटने का काम मादा मच्छर करते हैं. नर मच्छर बस मादा मच्छरों का पीछा करते हुए इंसानों के पास आकर घूमते रहते हैं. अब आप ये सोचे रहे होंगे कि फिर नर मच्छर अपना भोजन कहां से पाते हैं. बता दें कि नर मच्छर फूलों के रस से अपना भोजन प्राप्त करते हैं. सिर्फ मादा मच्छर इंसानों का खून चूसकर अपना भोजन प्राप्त करते हैं.


ये भी पढ़ें: Birds Fly: फ्लाइट में सफर के दौरान दिख सकता है ये पक्षी, जानिए कितनी ऊंची है इसकी उड़ान