100 साल से भी ज़्यादा ज़िंदा रहते हैं ये जानवर, कुछ जानवरों की उम्र होती है 200 साल भी ज्यादा
इंसान की उम्र जहां कम होती जा रही है वहीं आज हम आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा होती है.
आज के समय में बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो 100 साल तक जी रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अब भी कई ऐसे जानवर हैं जो 100 या 200 साल से भी ज़्यादा जिंदगी जीते हैं. इन जानवरों में कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें अमर तक मान लिया गया है. जिसकी वजह उनकी 200 साल से भी ज़्यादा उम्र है. तो चलिए इन जानवरों के बारे में जानते हैं.
100 या 200 साल से भी ज़्यादा जीते हैं ये जानवर
तुर्रिटोप्सिस डोहर्नी- तुर्रिटोप्सिस डोहर्नी (Turritopsis dohrnii) एक प्रकार की जेलीफिश होती है. जिसके शरीर में न ही दिमाग होता है और न ही दिल. इसे धरती का एकमात्र ऐसा अमर प्राणी माना जाता है जो अमर मानी जाती है. ऐसा इसलिए भी कि ये जब इसकी उम्र ज़्यादा होने लगती है तब ये फिर से युवा होने लगती है. ये क्रिया ये कई बार दोहरा सकती हैं.
अंटार्कटिक स्पंज- इस जीव की आयु सुन शायद आप भी हैरान रह जाएंगे. अंटार्कटिका के ठंडे पानी में रहने वाले ये जीव हर साल 0.2 मीमी बढ़ता रहता है. ख़ास बात इनकी उम्र होती है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ये जीव 5 हज़ार से 15 हज़ार साल तक जीवित रह सकते हैं.
रुघेय रॉकफिश- रुघेय रॉकफिश लंबे समय तक ज़िंदा रहने वाली मछलियों में से एक है. जिनकी उम्र 205 साल तक हो सकती है.
बोर्ड व्हेल- बोर्ड व्हेल की उम्र 100 से 200 साल तक हो सकती है. इस व्हेल के जीन में कैंसर से बचने में मदद करने वाले तत्व पाए जाते हैं.
टुआटेरा- ये जीव औसतन 60 साल तक जीवित रहते हैं, लेकिन ये 100 से ज़्यादा सालों तक भी ज़िंदा रह सकते हैं.
गैलापागोस कछुआ- गैलापागोस कछुआ सबसे ज़्यादा समय तक जिंदा रहने वाले जीवों में से एक है. जो 177 सालों तक ज़िंदा रह सकते हैं.
कोई मछली- जापान पारिवारिक विरासत मानी जाने वाली कोई फ़िश 200 सालों से ज़्यादा समय तक ज़िंदा रह सकती है.
यह भी पढ़ें: दुबई में महिलाओं के कपड़ों के लिए क्या हैं नियम, नहीं पहन सकते ऐसे कपड़े