यह है भारत की 3 सबसे ज्यादा डरावनी जगहें, यहां रात में तो छोड़िए दिन में भी कोई नहीं भटकता
मेरठ कैंट एरिया में एक मॉल रोड है. उससे करीब आधा किलोमीटर दूर पर एक बंगला है जो हमेशा सन्नाटे की खामोशी से लिपटा रहता है. इस बंगले में शाम तो छोड़िए दिन में भी कोई आने की हिम्मत नहीं करता.
![यह है भारत की 3 सबसे ज्यादा डरावनी जगहें, यहां रात में तो छोड़िए दिन में भी कोई नहीं भटकता These are the 3 most scary places in India Bhangarh Fort Mukesh Mills and GP Block Meerut included यह है भारत की 3 सबसे ज्यादा डरावनी जगहें, यहां रात में तो छोड़िए दिन में भी कोई नहीं भटकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/fcab2ff0d7b42ee89d14ab74657ed0381674501801594617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भूत प्रेतों का हमारे जीवन में एक अलग हिस्सा है. बचपन में दादी नानी हमें डरावनी कहानियां सुनाया करती थीं, उसके बाद जब थोड़े बड़े हुए तो हॉरर फिल्में देखकर डर का एहसास पहचानने लगे. लेकिन कई बार आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में पता होता है जहां रात में तो छोड़िए दिन में भी आप जाने में कई बार सोचते हैं. ऐसी जगहों को हिंदी में भूतिया कहा जाता है और वैज्ञानिक भाषा में इसे पैरानॉर्मल साइट्स कहते हैं. आज हम आपको भारत की ही ऐसी तीन जगहों के बारे में बताएंगे जहां लोग जाने से कतराते हैं.
पहली जगह भानगढ़ का किला
राजस्थान में एक शहर है भानगढ़ वहां एक किला है, जिसे भानगढ़ का किला कहते हैं. कहा जाता है कि पूरे राजस्थान में इससे डरावनी जगह नहीं है. अंधेरा होने के बाद इस किले में कोई नहीं जाता पर्यटकों को भी सूर्यास्त के बाद यहां जाने की अनुमति नहीं है.
जीपी ब्लॉक, मेरठ के बारे में जानते हैं आप
मेरठ कैंट एरिया में एक मॉल रोड है. उससे करीब आधा किलोमीटर दूर पर एक बंगला है जो हमेशा सन्नाटे की खामोशी से लिपटा रहता है. इस बंगले में शाम तो छोड़िए दिन में भी कोई आने की हिम्मत नहीं करता. साल 1950 से यह बंगला आज तक खाली पड़ा है. खंडहर बन चुके इस बंगले के आसपास भी लोग भटकने में 100 बार सोचते हैं. दरअसल यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि इस बंगले में लाल साड़ी पहने हुई कोई महिला घूमती है और यह वाक्य कई लोगों के साथ घट चुका है. यही वजह है कि यहां के स्थानीय लोग इस बंगले से जितनी हो सके उतनी दूरी बनाए रखते हैं. मेरठ प्रशासन ने भी इस बंगले के अंदर जाने पर रोक लगा दी है.
मुकेश मिल्स मुंबई की कहानी
माया नगरी मुंबई लोगों के सपनों का शहर है यहां हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया से लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने जाते हैं. बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं, इन फिल्मों में कुछ हॉरर भी होती हैं. लेकिन हम जिस मुकेश मिल्स की बात कर रहे हैं, वह कोई हॉरर फिल्म नहीं है बल्कि एक जगह है जो मुंबई में ही स्थित है. इस मिल्स में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है, हालांकि हर बार किसी ना किसी को यहां कुछ अजीबोगरीब एहसास हुआ है. एक बार तो एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी और अचानक से एक एक्ट्रेस ने पुरुष की आवाज में चिल्लाकर स्टाफ से कहा कि यह स्थान खाली कर दें. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी एक बार इस जगह पर शूटिंग कर रही थीं तो उन्होंने एक अजीब से एहसास को महसूस किया था.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी गुफाएं, हर एक में छिपा है रहस्य का खजाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)