आतंकवाद इंसानियत के लिए एक अभिषाप की तरह है. हर साल ये दानव ना जाने कितनी हंसती खेलती जिंदगियों का अपना शिकार बना लेता है. भारत जैसे देश इससे सबसे ज्यादा त्रस्त हैं. दरअसल, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की पूरी फैक्ट्री है, जहां से हर साल नए नए आतंकी प्रोडक्ट निकलते रहते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि आतंकी सिर्फ पाकिस्तान में ही हैं. आतंकवाद को जब आप नज़दीक से पूरी दुनिया के परिपेक्ष में देखेंगे तो पाएंगे कि ये पूरी दुनिया ही आतंकवाद और कट्टर आतंकियों से परेशान है. इसी कड़ी में हम आपको आज दुनिया के टॉप 5 आतंकी संगठनों के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि इन संगठनों ने कौन से खतरनाक काम किए हैं.


टॉप 3 संगठन कौन से हैं?


हाल ही में ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स की रिपोर्ट आई, जिसमें दुनिया के टॉप आतंकी संगठनों की लिस्ट जारी की गई. इसमें पहले नंबर पर है इंस्लामिक स्टेट, दूसरे नंबर पर है अल-शबाब और तीसरे नंबर पर है इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस. आपको बता दें साल 2022 में इंस्लामिक स्टेट ने सबसे ज्यादा 410 हमले किए और इन हमलों में 1045 लोगों की मौत हुई. वहीं अल-शबाब ने साल 2022 में कुल 315 अटैक किए, जिनमें 784 मौतें हुई हैं. वहीं इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस ने साल 2022 में 141 आतंकी हमले किए, जिनमें 498 लोगों की मौतें हुईं.


चौथे और पांचवें नंबर पर कौन हैं?


ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे नंबर पर है जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल मुस्लिमीन. इस आतंकी संगठन ने साल 2022 में कुल 77 आतंकी हमले किए. इसमें 279 लोगों की मौत हुई और 215 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जबकि, पांचवें नंबर पर है बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी, साल 2022 में इस आतंकी संगठन ने कुल 30 हमले किए जिसमें 233 लोगों की मौत हुई और 113 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


ये भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप आने से पहले ही जानवरों को लग जाती है भनक! करने लगते हैं ऐसी हरकतें