आपने कई तरह के रिकॉर्ड तो सुने होंगे, जैसे कि सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाना या सबसे लंबी नदी पार करना या फिर सबसे तेज दौड़ना. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे रिकॉर्ड के बारे में सुना है जो आपको हैरान कर दें? जी हां, दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अजीबोगरीब काम करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही पांच सबसे अजीब वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में.


सबसे ज्यादा बर्गर खाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड


आपको जानकर हैरानी होगी कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जीवन भर में सबसे ज्यादा बिग मैक खाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. बता दें ये रिकॉर्ड डोनाल्ड ए. गोर्स्के ने अपने पूरे जीवन में 26,000 से ज़्यादा बिग मैक खाकर बनाया है. मैकडॉनल्ड्स का हैमबर्गर बिग मैक, जो दुनिया भर में मशहूर है, 1967 से ही लोगों को पसंद आ रहा है.


यह भी पढ़ें: शराब कैसे बन जाती है जहरीली? जानें बिहार में किस चीज की वजह से हो रही है लोगों की मौत


सबसे लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड


वीडियो गेम खेलना कई लोगों को पसंद होता है, लेकिन क्या हो जब कोई इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दे तो? बता दें एक व्यक्ति ने बिना ब्रेक के लगातार 138 घंटे और 34 मिनट तक वीडियो गेम खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उस व्यक्ति को मान्यता दी है जिसने लगातार सबसे लंबे समय तक 138 घंटे और 34 मिनट तक वीडियो गेम खेलने का रिकॉर्ड बनाया है.


सबसे ज्यादा रबर की बत्तखें रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड


कई लोग रबर की बत्तखें रखने का शौक रखते हैं. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका की शार्लोट ली के पास रबर बत्तखों का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है, आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पास 8,000 से ज़्यादा बत्तखें हैं. उनका संग्रह किसी भी व्यक्ति द्वारा सबसे खिलौने रखने का संग्रह है. रबर बत्तखों के सबसे बड़े संग्रह के लिए शार्लोट ली के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी आमतौर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पाई जाती है.


यह भी पढ़ें: रेप के बाद 42 साल तक कोमा में रही थी यह महिला, कोलकाता रेप केस से क्यों जुड़ा नाम?


बॉडी के 90 प्रतिशत हिस्से पर बनवाया टैटू


आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के 48 वर्षीय व्यक्ति ने अपने शरीर के 90 प्रतिशत हिस्से पर टैटू बनवाने में 80,000 डॉलर खर्च किए हैं, जिसमें उनका लिंग और उनकी एक आंख भी शामिल है. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने 2014 में कानूनी तौर पर अपना नाम बदलकर टैटूबॉय रख लिया है.


हिल्स पहनकर एक पैर पर खड़े रहने का रिकॉर्ड


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक पैर पर सबसे लंबे समय तक संतुलन बनाकर खड़े रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है. ऑरेल बैक्स ने 2011 में एक पैर पर ऊंची हिल्स पहनकर 1 घंटे, 3 मिनट और 5 सेकंड तक संतुलन बनाकर असाधारण संतुलन और सहनशक्ति का दिखाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.


यह भी पढ़ें: कौन जारी करता है आदमखोर जानवर को गोली मारने के आदेश? जानें कहां से लेनी होती है इजाजत