Luxury Trains: अगर आप भारत की खूबसूरती और राजशाही अंदाज दोनों का लुत्फ़ लेना चाहतें हैं, तो हम आपको भारत की पांच ऐसी लग्जरी ट्रेन बताने जा रहे है जहां आपको ये दोनों चीजें मिलेंगी. बशर्ते उसके लिए आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी.
पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels)
भारत की पहली लग्जरी ट्रेन राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाती नजर आती है. पैलेस ऑन व्हील्स का आइडिया अंग्रेजी शासन के समय से ही ट्रेनों पर आधारित है. इस ट्रेन की यात्रा ( आठ रातें-सात दिन) नई दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए आपको वापस दिल्ली पहुंचा देती है.
महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas' Express)
भारत की सबसे महंगी लग्जरी ट्रेन, इसके शाहीपन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें खाना परोसने वाले बर्तनों पर सोने की परत चढ़ी हुई है. इसके टूर प्लान में आपको 12 जगहों पर घूमने के साथ-साथ शाही परिवार के सदस्यों से मिलवाना, जयपुर में हाथी पोलो मैच खिलवाना भी शामिल है. इसमें शाही अंदाज वाले रंग महल और मोर महल नाम के दो रेस्टोरेंट भी हैं.
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स (Royal Rajasthan on Wheels)
लग्जरी ट्रेनों की सफलता को देखते हुए इस ट्रेन की शुरुआत 2009 में हुई. इसका टूर प्लान भी 7 दिन 8 रात का है. इसका किराया बाकी ट्रेनों से कम रखा गया है. और दो लोगों के एक साथ यात्रा करने पर और भी कम हो जाता है.
द गोल्डन चैरियट (The Golden Chariot)
अगर आप अपनी शाही यात्रा के साथ हरा-भरा जंगल और झरनों का दीदार करना चाहते हैं, तो ये ट्रेन आपको कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु और पांडिचेरी राज्यों के लोकप्रिय स्थानों के साथ-साथ प्रकृति का पूरा नजारा दिखाएगी.
द डेक्कन ओडिसी (The Deccan Odyssey)
महाराष्ट्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी. इस ट्रेन के टूरिस्ट प्लान में रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोवा, औरंगाबाद, अजंता-एलोरा नासिक, पुणे जैसी 10 फेमस पर्यटन स्थल हैं. इस लग्जरी ट्रेन में भी आप शाही अंदाज का लुत्फ़ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-