देश का सबसे ताकतवर सरकारी अफसर कैबिनेट सचिव होता है. देश का कैबिनेट सचिवालय सरकार के सबसे शक्तिशाली अंग के तौर पर काम करता है. साथ ही कैबिनेट सचिव को भारत का सबसे ताकतवर नौकरशाह और प्रधानमंत्री का दायां हाथ भी माना जाता है. जो पीएम को हर मुद्दे पर अपनी राय देते हैं. भारत में कैबिनेट सचिवालय नई दिल्ली में पीएम के दफ्तर से महज 200 गज की दूरी पर मौजूद है. भारत के पीएम को विभिन्न मुद्दों पर बड़ी सेे बड़ी सलाह कैबिनेेट सचिव द्वारा ही दी जाती है. आप इनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इनकी तनख्वाह केंद्रीय मंत्रियों से भी दुगनी होती है.


कौन हैं भारत केे वर्तमान कैबिनेट सचिव?
भारत के वर्तमान कैबिनेट सचिव की बात करें तो वो राजीव गौबा हैं. राजीव गौबा पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद लेफ्टिनेंट भी कहे जाते हैं. उन्हीं के ऊपर सरकार की बड़ी नीतियों और बड़े सामाजिक कार्यक्रमों का स्वरूप तैयार करने से लेकर उन्हें लागू करनेे तक का काम होता है. बता दें राजीव गौबा झारखंड के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बता दें कैबिनेट सचिव ही भारत का वरिष्ठतम अधिकारी और सिविल सेवक होता है.


केंद्रीय मंत्री से दुगना वेतन
बता दें कैबिनेट सचिव का वेतन केंद्रीय मंत्री से भी दुगना होता है. उनके वेतन की बात करें तो वो 2,50000 रुपये होता है. इसके इतर मंहगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस मिलाकर उन्हें कुल 5,60,000 रुपए दिए जाते हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री के वेतन की बात करें तो उनका एक महीने का वेतन एक लाख रुपए होता है. इसके अलावा सारे भत्ते मिला दिए जाएं तो केंद्रीय मंत्री को वेतन के तौर पर कुल 2 लाख 32 हजार रुपए मिलते हैं. केंद्रीय सचिव राजनयिक पासपोर्ट के लिए भी पात्र होते हैं. साथ ही दिल्ली के आधिकारिक आवास पृथ्वीराज रोज पर टाइप-8 बंगला कैबिनेट सचिव का होता है.                                                        


यह भी पढ़ें: पहले मास्क बांधेंगे, फिर छोड़ेंगे ये गैस और कुछ सेकेंड्स में इंसान खत्म! जानें अमेरिका में कैसे देते हैं मौत की सजा?