गुफाओं को लेकर अक्सर कहा जाता है कि पाषाण काल में हमारे पूर्वज इन्हीं में रहा करते थे. दुनिया भर में ऐसी कई रहस्यमई गुफाएं भी मिली हैं, जिनके अंदर मौजूद तमाम तरह के चित्र और साक्ष्य साबित करते हैं कि शुरुआती इंसानी सभ्यताएं इन्हीं गुफाओं में निवास करती थीं. आज हम आपको दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत और पुरानी गुफाओं के बारे में बताएंगे, जहां से इंसानी सभ्यता के शुरुआत की कई जड़े जुड़ी हुई हैं. चलिए जानते हैं दुनिया की कुछ सबसे पुरानी और खूबसूरत गुफाओं के बारे में...


पहले नंबर पर है स्लोवेनिया की Postojna गुफा


स्लोवेनिया में मौजूद यह Postojna गुफा देखने में इतनी आकर्षक है कि एक बार आपकी निगाहें उस पर टिक गई तो काफी देर तक हटती नहीं हैं. यह गुफा कई हजार साल पुरानी है. इसे देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं. स्लोवेनिया में यह गुफा पिव्का नदी की वजह से बनी एक प्राकृतिक गुफा है.


दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का Jenolan गुफा


ऑस्ट्रेलिया में मौजूद Jenolan गुफा किसी जादूगर के घर जैसी लगती है. इसे देखकर आप बिल्कुल उस गुफा की कल्पना करने लगते हैं जैसा फिल्मों में किसी जादुई गुफा के बारे में दिखाया जाता है. यह दुनिया की कुछ सबसे प्राचीन गुफाओं में से एक है. आज ऑस्ट्रेलिया में मौजूद यह गुफा पर्यटकों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. जो लोग भी ऑस्ट्रेलिया घूमने जाते हैं वह इस गुफा को देखने जरूर जाते हैं.


ब्राजील का The Shower in Temimina गुफा


ब्राजील में मौजूद The Shower in Temimina गुफा एकदम जन्नत की परी लोक जैसा है. यहां जब आप आएंगे तो आपको पत्थरों की ऐसी प्राकृतिक नक्काशी देखने को मिलेगी जिसे देखकर आपकी नजरें ठहर जाएंगी. इसके साथ ही इस गुफा में बीचों बीच एक जादुई झरने जैसा कुछ है जहां से पानी की बूंदे पतली पतली धारियों में नीचे गिरती हैं. इसे देखकर आप एकदम मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. अगर आप कभी ब्राजील घूमने जाएं तो इस जगह को जरूर देखें.


क्रोएशिया का ब्लू गुफा


सोचिए कि आप समुद्र के किनारे एक ऐसी गुफा में है जिसके अंदर नीली रोशनी हर तरफ फैली हुई है... यह सोचकर ही आप रोमांचित महसूस करने लगेंगे. क्रोएशिया में मौजूद यह ब्लू गुफा किसी साइंस फिक्शन फिल्म की सीन से कम नहीं है. यहां का नजारा देखने वाले कहते हैं कि उन्हें ऐसे लगता है कि जैसे वह दूसरी दुनिया में आ गए हों. दरअसल, यह सब कुछ इसलिए होता है क्योंकि यह गुफा समुद्र से एकदम लगी हुई है और जैसे ही समुद्र के ऊपर सूरज की किरणें पड़ती हैं तो पूरे गुफा में नीली रोशनी फैल जाती है.


ये भी पढ़ें: 105 कमरों वाला वो होटल जहां नहीं ठहरता कोई...! वजह काफी दिलचस्प है