भारतीय मंदिर से लेकर मस्जिद तक...ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी धार्मिक इमारतें
ला सगारदा फ़मिलिया एक खूबसूरत धार्मिक इमारत है, इसका निर्माण 1883 में शुरू हुआ था और कहा जाता है कि इसका निर्माण अभी भी चल रहा है.
दुनिया में सिर्फ राजाओं के महल और किलों की सबसे ज्यादा कीमत नहीं है, कुछ मंदिर और मस्जिद भी हैं जिनकी कीमत का आप अंदाजा नहीं लगा सकते. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कुछ ऐसे मंदिर और मस्जिदों के बारे में जिन्हें बनाने में ढेर सारा पैसा खर्च किया गया. ढेर सारा पैसा से तातपर्य है, इतना पैसा की आज के समय में उतने में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हो जाएं. ये महंगे धार्मिक स्थल भारत समेत पूरी दुनिया में हैं.
पहले नंबर पर मस्जिद अल हरम
कहा जाता है कि दुनिया में सबसे कीमती मस्जिद अल हरम सबसे महंगी धार्मिक इमारत है. इसे सातवीं शताब्दी में बनाना शुरू किया गया था और इसका क्षेत्रफल 356,800 वर्ग मीटर है. आपको बता दें कि इस मस्जिद को 5,62,91,55,000 रुपए में बनाया गया है. यह मस्जिद मुस्लिमों के लिए बेहद खास है, दुनिया भर के मुस्लिम यहां नमाज पढ़ने आते हैं.
ला सगारदा फमिलिया
ला सगारदा फमिलिया एक खूबसूरत धार्मिक इमारत है, इसका निर्माण 1883 में शुरू हुआ था और कहा जाता है कि इसका निर्माण अभी भी चल रहा है. हालांकि, अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसके निर्माण को 2026 में खत्म कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस इमारत को बनाने में कितनी लागत आई है, इसका अंदाजा किसी को नहीं है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये इमारत लगभग बिलियन डॉलर की कीमत पर बन रही है.
श्वेडेगन पगोडा
श्वेडेगन पगोडा एक विशालकाय शिवालय है. यह शिवालय 99 मीटर ऊंचा कई सुनहरे स्तूपों से घिरा हुआ है. हालांकि, ये एक बौद्ध परिसर है. ये परिसर 114 एकड़ का विशालकाय परिसर है. इतिहास के कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस शिवालय का निर्माण छठी शताब्दी में ही हुआ था. इस इमारत को लगभग 3 बिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया है.
पद्मनाभस्वामी मंदिर
पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के कुछ सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है. इसके साथ ही यह मंदिर अपने अकूत खजाने के लिए भी जाना जाता है. यह पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के त्रिवेंद्रम भारत में है. यह भारत के सबसे भव्य मंदिरों में से एक है.आपको बता दें इस मंदिर के खजाने से अब तक 22 बिलियन डॉलर से ज्यादा का खजाना मिल चुका है. यह मंदिर कितनी लागत में बना है, इसके बारे में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-
भारत के इस गांव में लगता है दूल्हों का बाज़ार, लगाई जाती है बोली