ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर वॉर शिप, पाकिस्तान का कहीं नामो निशान नहीं
Sejong the Great ये वॉर शिप साउथ कोरिया का है. डिस्ट्रॉयर Sejong the Great वॉर शिप 12,000 टन का है और इसमें भी 300 से ज्यादा क्रू मेंबर आ सकते हैं.
दुनिया तेजी से बदल रही है, अब पहले की तरह सिर्फ एक देश सभी देशों पर धाक नहीं जमा सकता. छोटा से छोटा देश भी हथियारों के मामले में खुद को हाइटेक कर रहा है. कोई अपनी आर्मी को मजबूत बना रहा है तो कोई अपनी नेवी और एयरफोर्स को. चीन, अमेरिका और रूस के साथ साथ दुनिया के अन्य देश भी अब हथियारों के मामले में ताकतवर हो रहे हैं. यही वजह है कि आज हम आपको दुनिया के कुछ सबसे शानदार वॉर शिपों के बारे में बताएंगे. इसके साथ हम ये भी बताएंगे कि ये वॉर शिप किस देश के हैं.
पहले नंबर पर है Type 055 वॉर शिप
ये Type 055 वॉर शिप चीन का है. इसे कहा जाता है डिस्ट्रॉयर टाइप 055. 12000 टन वजनी इस वॉर शिप में एक साथ 300 से ज्यादा मेंबर आ सकते हैं. इस एक वॉर शिप की कीमत 2.6 बिलियन डॉलर है. इस वॉर शिप में 112 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम के साथ-साथ सर्फेस से एयर में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम लगा है. इसके साथ ही इस वॉर शिप में एंटी मिसाइल सिस्टम भी है. चीन का ये वॉर शिप अमेरिका समेत पूरी दुनिया के लिए चुनौती है.
दूसरे नंबर पर है Sejong the Great वॉर शिप
Sejong the Great ये वॉर शिप साउथ कोरिया का है. डिस्ट्रॉयर Sejong the Great वॉर शिप 12,000 टन का है और इसमें भी 300 से ज्यादा क्रू मेंबर आ सकते हैं. इसके साथ ही इस वॉर शिप की कीमत 925 मिलियन डॉलर है. इस वॉर शिप में भी 112 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम के साथ-साथ सर्फेस से एयर में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम लगा है. इसके साथ ही इसमें भी एंटी मिसाइल सिस्टम मौजूद है.
तीसरे नंबर पर है Mogami वॉर शिप
Mogami वॉर शिप जापान का है. ये फ्रिगेट Mogami वॉर शिप है. इसका वजन 5,500 टन है और इसकी कीमत 372 मिलियन डॉलर है. हालांकि, इसमें सिर्फ 90 क्रू मेंबर ही आ सकते हैं. हालांकि, ये सिर्फ देखने में छोटा है. मारक क्षमता में ये किसी भी बड़ी वॉर शिप को टक्कर दे सकता है. इसमें 16 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम के साथ साथ जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम मौजूद है. इसके साथ ही इसमें एंटी शिप मिसाइल सिस्टम भी लगा हुआ है.
चौथे नंबर पर है Zumwalt वॉर शिप
Zumwalt वॉर शिप अमेरिका का है. डिस्ट्रॉयर Zumwalt वॉर शिप 15,995 टन का है. वहीं इसकी कीमत 8 बिलियन डॉलर है. इस शिप में एक बार में कुल 197 क्रू मेंबर आ सकते हैं. वहीं इसमें 80 पेरीफेरल वर्टिकल लॉन्च सिस्टम लगा हुआ है. इसके साथ ही इसमें चार मिसाइल भी लगे हुए हैं.
पांचवें नंबर पर है Arleigh Burke वॉर शिप
Arleigh Burke वॉर शिप भी अमेरिका का है. डिस्ट्रॉयर Arleigh Burke वॉर शिप 9,500 टन का है. इसकी कीमत 2.2 बिलियन डॉलर है. जबकि इसमें 329 से 359 क्रू मेंबर एक बार में आ जाते हैं. इस खतरनाक Arleigh Burke वॉर शिप में 96 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम लगा हुआ है, इसके साथ ही इसमें एंटी शिप और जमीन से मार करने वाली मिसाइल सिस्टम लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: पृथ्वी का नया चांद देखा आपने, 3700 ईस्वी तक लगाएगा धरती के चक्कर