मुस्लिम देशों में पैदा हुए ये सेलिब्रिटी, जिन्होंने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मचा दी धूम
कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान के वो कौन से कलाकार हैं, जिन्होंने भारत समेत दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी है.
कला का कोई धर्म नहीं होता है. यही वजह है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तीखे रिश्तों का फर्क कभी कलाकारों पर नहीं पड़ता है. आज के वक्त पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटी ऐसे हैं, जो भारत समेत दुनियाभर में अपनी धूम मचा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पाकिस्तान समेत अन्य मुस्लिम देशों के कौन से सेलिब्रिटी हैं, जो भारत में धूम मचा रहे हैं.
कलाकार
आपने कई बार सुना होगा कि कलाकार का कोई धर्म और जात नहीं होता है, उसका सब कुछ उसकी कला ही होती है. यही कारण है कि भारत समेत दुनियाभर में कई अन्य मुस्लिम देशों के कलाकार भी अपना नाम कमा रहे हैं और उन्हें लोग उनके काम की वजह से प्यार करते हैं.
इन पाकिस्तानी सितारों को भारत में मिली जगह
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सीरियल 'हमसफर' में काम कर चुकी हैं. ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी उनके ढेर सारे फैंस हैं. माहिरा खान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ साल 2017 में आई 'रईस' फिल्म में काम कर चुकी हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जिसमें 'गली गली में चोर है' फिल्म , 'तेरे नाल लव हो गया' फिल्म में भी आइटम सॉन्ग शामिल है.
इसके अलावा बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन फवाद खान भी पाकिस्तान से हैं. उन्होंने बॉलीवुड की "खूबसूरत" और "कपूर एंड संस" जैसी फिल्मों में काम किया है.
एक्ट्रेस मावरा होकेन को आपने 2016 की फिल्म में रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' में देखा होगा. इस फिल्म का गाने "तू खींच मेरी फोटो" को लोगों ने बहुत पसंद किया था.
सिंगर आतिफ असलम आज पूरी दुनियाभर में किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड के कई गानों के लिए अपनी आवाज दी है. इसमें "दिल दिया गल्लां" और "तेरे संग यारा" जैसे कई गाने शामिल है.
इसके अलावा इमरान अब्बास नकवी भी एक पाकिस्तानी एक्टर हैं. जिन्हें ऐ दिल है मुश्किल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया था.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक इमरान हाशमी के साथ राजा नटनरवाला फिल्म में नजर आई थी. जो 2014 में रिलीज हुई थी, इसके अलावा भी कई फिल्मों में काम किया है.
सबा कमर पाकिस्तान की सबसे फेमस पर्सनैलिटी में से एक हैं. वह साल 2017 में आई हिंदी मीडियम फिल्म में देखने को मिली थी. अभिनेत्री सबा कमर पाकिस्तान इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं. बता दें कि सबा ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम किया था. इस फिल्म में सबा के अभिनय को खूब सराहना मिली थी.
फवाद खान
पाकिस्तान के दिग्गज अभिनेता फवाद खान बॉलीवुड में भी खूब लोकप्रियता कमा चुके हैं. अभिनेता अभी भी पाकिस्तानी शोज और फिल्मों में नजर आते हैं. ता दें कि फवाद सोनम कपूर के साथ फिल्म 'खूबसूरत' में नजर आ चुके हैं.
अली जफर
अभिनेता अली जाफर का नाम भी बॉलीवुड में काफी ज्यादा पॉपुलर है. अभिनेता ने फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में कटरीना कैफ और इमरान खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था.
कादर खान
90 के दशक के मशहूर एक्टर दिवंगत कादर खान को आज भी करोडों लोग याद करते हैं. इस कलाकार ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिमाग में अपनी एक छाप छोड़ी है, जो सदियों तक नहीं मिटने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उनके पिता कंधार माता बलूचिस्तान की रहने वाली थी. हालांकि कुछ समय बाद उनका परिवार भारत के मुंबई शहर में आकर बस गया था.
फिरोज खान
पुरानी फिल्मों के मशहूर एक्टर फिरोज खान को कौन नहीं जानता है. बॉलीवुड में उनकी कई फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुई हैं. फिरोज खान अफगानिस्तान के पठान थे.
ये भी पढ़ें: संस्कृत से ही निकले हैं अंग्रेजी के ये शब्द, बोलते हुए नहीं सोचते होंगे आप