उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है. कई राज्यों में घने कोहरे की वजह से लोग परेशान है और तापमान भी काफी नीचे आ गया है. ठंड को देखते हुए बच्चों की स्कूल की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कई राज्यों में तो ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में भी पारा 2 के नीचे आ गया है और राजस्थान के कई इलाकों में तो तापमान शून्य को छू गया है. आपके शहर में भी ठंड का कहर जारी होगा. लेकिन, भारत में कई ऐसे शहर हैं, जहां ठंड तो दूर की बात है जबकि लोग पंखे चलाकर अपनी गर्मी दूर कर रहे हैं. 


ऐसे में आज हम आपको उन्हीं शहरों के बारे में बता रहे हैं, जहां ठंड का प्रकोप बिल्कुल भी नहीं है और तापमान 20 डिग्री से भी ज्यादा है. इन शहरों में सुबह के तापमान रिकॉर्ड के हिसाब से हर जगह 20 डिग्री से ज्यादा तापमान है यानी इन शहर के लोगों को ठंड परेशान नहीं कर रही है. 


किन-किन शहरों में नहीं पड़ रही ठंड? 


मुंबई- 27


अहमदाबाद- 21


बेंगलुरु- 22


बेल्लारी- 22


भिवंडी- 26


भुवनेश्वर- 22


चेन्नई- 26


गुवाहाटी- 21


हुबली- 22


हैदराबाद- 23


जामनगर- 22


मदुरै- 27


मैंगलोर- 28


पॉन्डिचेरी- 26


राजकोट- 22


तिरुवनंतपुरम- 30


तिरुच्चिरापल्ली- 26


विशाखापट्टनम- 24


क्यों अलग अलग होता है तापमान?


बता दें कि भारत की ज्यादातर भूमि उत्तरी गोलार्ध में स्थित है और इस वजह से उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके ठंड पड़ती है. वहीं, ज्यादा सर्दी पड़ने की बड़ी वजहों में से एक अक्षांश रेखा भी हैं. लैटिट्यूड में आने वाली जगहों पर ठंड पड़ना और बर्फबारी होना बहुत आम सी बात है. उत्तर भारत के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की एक अहम वजह पश्चिमी विक्षोभ भी है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत को इलाकों में ठंडी हवाएं आती हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग शीतलहर कहते हैं. पश्चिमी विक्षोभ में नमी की वजह से कई बार सर्दियों के मौसम में बारिश और ओले गिरने की घटनाएं भी होती है. 


यह भी पढ़ें- ये हैं वो देश, जहां घूमने के लिए नहीं चाहिए पैसे... ये खर्चा सरकार ही करती है!