पिंक, ब्लू, व्हाइट... रंगों से पहचाने जाते हैं भारत के ये शहर
विवधताओं से भरे देश भारत में आपको कई शहर ऐसे देखने को मिल जाएंगे, जो रंगों के नाम से जाने जाते हैं. आइए जानते हैं गुलाबी, नीला, सफेद और ब्राउन सिटी किन शहर को कहते हैं.
भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी संस्कृति और विरासत हैं. यहां का खान-पान और संस्कृति की वजह से ये जगह भारत में अलग पहचान के साथ जानी जाती हैं. हालांकि, इन सबके अलावा इन शहरों से जुड़े हैं रंग, जो इन्हें पूरी दुनिया में खास पहचान देने का काम करते हैं. देश के सबसे बड़े राज्य कहे जाने वाले राजस्थान में आपने पिंक सिटी के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन, क्या आपको पता है कि राजस्थान में ऐसे कई शहर हैं, जिन्हें रंगों के नाम से जाना जाता है.
भारत के रंगों वाले शहर
भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है, जो कि अपने खान-पान, वेशभूषा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इन सभी चीजों की वजह से भारत के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश पूरे देश के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बनाते हैं. हालांकि, इन सभी चीजों के अलावा भारत की जगहों से जुड़ा है रंग, जो कि वैश्विक स्तर पर इन्हें अलग पहचान देने का काम करते हैं. आपने भारत के सबसे बड़े राज्य यानि राजस्थान में पिंक सिटी के बारे में जरूर सुना होगा. क्या आपको पता है कि पिंक सिटी के अलावा भी राजस्थान में ऐसे कई शहर हैं, जो अपने रंगों के नाम से जाने जाते हैं. इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे.
भारत की गुलाबी नगरी
भारत की यह सिटी पूरी दुनिया में जानी जाती है. यह शहर गुलाबी रंग में रंगा हुआ है, जो कि राजस्थान का जयपुर शहर है. साल 1876 में प्रिंस अल्बर्ट को जयपुर शहर का दौरा करना था. इसके बाद तत्कालीन जयपुर के शासक महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय ने उनके आतिथ्य सम्मान में पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया था. इसके बाद शहर को गुलाबी रंग से रंगने सिलसिला शुरू हुआ और इस प्रथा के चलते शहर का नाम गुलाबी नगरी पड़ गया.
भारत की नीली सिटी
भारत के राजस्थान राज्य में ही एक शहर ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है, जोकि जोधपुर है. वैसे जोधपुर को सन सिटी भी कहा जाता है. वहीं, मेहरानगढ़ से देखने पर यह शहर नीले रंग में रंगा हुआ नजर आता है.
भारत की व्हाइट सिटी
भारत के राजस्थान में आपको एक शहर व्हाइट सिटी के नाम से भी मिलेगा, जो कि उदयपुर है. इस शहर का निर्माण महाराणा प्रताप के पिता महाराणा उदय सिंह ने साल 1559 में कराया था. शहर में बनी खूबसूरत झीलों के कारण इस शहर को पूर्व को वेनिस (Venis Of East) भी कहते हैं. इस शहर में कई महल ऐसे हैं, जो संगमरमर से बने हुए हैं. यही वजह है कि इस शहर को भारत की व्हाइट सिटी के नाम से भी जाना जाता है.
भारत की ब्राउन सिटी
राजस्थान में मशहूर आपने थार रेगिस्तान के बारे में सुना ही होगा, जिसका कुछ हिस्सा जैसलमेर में भी है. इसी रेगिस्तन की वजह से यह शहर ब्राउन सिटी के नाम से जाना जाता है. रेगिस्तान पर जब सूरज की कीरणें पड़ती हैं, तो रेगिस्तान सुनहरे रंग में चमक उठता है. इसको देखते हुए इस शहर को ब्राउन सिटी कहते हैं. हर साल बड़ी संख्या में सैलानी इस शहर को देखने यहां पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें - क्या होता है IMAX? इसमें और आम थियेटर में क्या फर्क होता है? यहां समझिए