Political Consulting Companies In India: आपने लोकसभा और विधानसभा चुनाच के दौरान राजनीतिक दलों के लिए रणनीति बनाने वाली कंपनियों के बारे में जरूर सुना होगा. दरअसल, ये कंपनियां राजनीतिक दलों के लिए रणनीति बनाने के अलावा पॉलिटिकल मिशन मैनेजमेंट, मतदाता अनुसंधान और विश्लेषण, संचार और संदेश और डिजिटल मार्केटिंग का काम करती हैं. साथ ही राजनीतिक दलों के साथ मिलकर उनके विजन, लक्ष्यों और आवश्यकताओं को जेहन में रख रणनीति तैयार करने का काम करती है. क्या आप भारत के टॉप कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो राजनीतिक दलों के लिए रणनीति बनाने का काम करती हैं?


IPAC


IPAC की शुरूआत 2013 में सिटिजन्स फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस (CAG) के रूप में शुरू की गई, लेकिन अब यह I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) नाम से जाना जाता है. यह कंपनी चुनावी डेटा और ट्रैक रिकॉर्ड को जेहन में रख राजनीतिक दलों के लिए काम करती है. प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली IPAC भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत कई बड़े दलों के लिए काम कर चुकी है.


ये भी पढ़ें-


दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में किस नंबर पर है सीरिया? ऐसा रहा है जंग का इतिहास


नेशन विद नमो


नेशन विद NAMO एक अन्य राजनीतिक परामर्श कंपनी है, जो मुख्य रूप से सत्तारूढ़ दल (बीजेपी) के लिए काम करती है. इस परामर्श कंपनी का लक्ष्य चुनाव अभियानों और शासन में वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं का समर्थन करके प्रभाव पैदा करने के लिए युवा पेशेवरों के लिए एक मंच तैयार करना है. राजनीतिक परामर्श के अलावा, कंपनी इच्छुक विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए इंटर्नशिप और जीआईएलपी पाठ्यक्रम भी प्रदान करती है.


ये भी पढ़ें-


श्रीमद्भागवद गीता की कितनी लाख प्रतियां छाप चुकी है गीता प्रेस, जानें गोरखपुर के इस ब्रैंड की खास बातें


भारत की टॉप राजनीतिक परामर्श कंपनियों की फेहरिस्त-


इसके अलावा इस फेहरिस्त में राजनीति, लीडटेक, इंफो इलेक्शन्स और डिजाइनबॉक्स जैसे नाम शामिल हैं. डिजाइनबॉक्स कंपनी की बात करें तो इसकी शुरूआत 2011 में एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के रूप में हुई थी, लेकिन इसके तुरंत बाद यह राजनीतिक परामर्श कंपनी में तब्दील हो गई. जबकि इंफो इलेक्शन्स विशेष रूप से राजनीतिक अभियानों के लिए डिज़ाइन किए गए व्यावहारिक विश्लेषण और उपकरण प्रदान करता है. यह मंच मतदाता गतिशीलता को समझने और अभियान रणनीति में सुधार करने के लिए एक आवश्यक उपकरण है, क्योंकि यह चुनाव रणनीति का समर्थन करने के लिए गहन अनुसंधान और विश्लेषण पर जोर देता है.


ये भी पढ़ें-


बिरयानी का नाम सुनते ही मुंह में आ जाता है पानी, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा होता है चावल?