अंडर गार्मेंट्स दुनिया के हर देश में लोग पहनते हैं. आप किसी भी लिंग से हों, किसी भी उम्र के हों... अंडर गार्मेंट्स सभी पहनते हैं. हालांकि, आज हम आपको जिन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, उन जगहों को लेकर दावा किया जाता है कि वहां अंडर गार्मेंट्स को लेकर तरह तरह के कानून हैं. सोशल मीडिया पर तो इन दावों को लेकर जम कर बहस भी हो रही है. चलिए अब आपको इन जगहों के बारे में और अंडर गार्मेंट्स को लेकर बनाए गए तथाकथित अनोखे कानूनों के बारे में बताते हैं.


अमेरिका के कानून


अमेरिका में कुछ जगहें ऐसी हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि यहां अंडर गार्मेंट्स को लेकर अनोखे नियम कानून हैं. जैसे यहां के मिनेसोटा के बारे में कहा जाता है कि यहां ऐसा नियम है कि महिलाओं और पुरुषों के अंडर गार्मेंट्स एक साथ सुखाना गैरकानूनी है. वहीं अमेरिका के ही मिसौरी के बारे में कहा जाता है कि यहां लड़कियां इनरवियर नहीं पहन सकतीं.


स्पेन के कानून


स्पेन के शहर सविल बारे में दावा किया जाता है कि वहां आप अपने अंडर गार्मेंट्स बाहर नहीं सुखा सकते. दरअसल, वहां यह कानून है कि अगर कोई अपने अंडर गार्मेंट्स बाहर सुखा रहा है तो वह इसे सीधे तौर पर लोगों को दिखाते हुए ना सुखाए, बल्कि किसी कपड़े से ढक कर सुखाए. हालांकि, अगर कोई टूरिस्ट यहां गया है और उसने ऐसा कर दिया तो उसे सिर्फ समझा कर छोड़ दिया जाता है. लेकिन अगर यह गलती आप दोबारा करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है.


थाईलैंड का कानून


अंडर गार्मेंट्स को लेकर अमेरिका और स्पेन में ही नहीं थाईलैंड में भी कानून होने का दावा किया जाता है. कहा जाता है कि थाईलैंड में अंडर गार्मेंट्स को लेकर कानून है कि यहां बिना अंडर गार्मेंट्स पहने कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं जा सकता. हालांकि, इस कानून को बनाने के पीछे वहां की सरकार का क्या उद्देश्य है इस बारे में कोई ठोस आधार नहीं मिले. लेकिन अगर आप थाईलैंड घूमने जा रहे हैं तो अंडर गार्मेंट्स के इस नियम कानून के बारे में जरूर जान लीजिए.


ये भी पढ़ें: जल्द बदल जाएंगे नेवी ऑफिसर्स की रैंक्स के नाम... जानिए अभी क्या-क्या नाम हैं और कौन होता है सबसे सीनियर?