दरिंदे हैं ये जीव! पहले प्यार करते हैं फिर पार्टनर को ही मार के खा जाते हैं
जम्पिंग स्पाइडर या कूदने वाली मकड़ी में भी इस तरह का व्यवहार देखा गया है. इनमें मादा कूदने वाली मकड़ी अपने नर साथी को संभोग के बाद खा जाती है.
'प्यार में जान दे देंगे' ये आपने कई बार सुना होगा. लेकिन आज हम जिन जीवों की बात कर रहे हैं वे प्यार में जान ले लेते हैं. दरअसल, ये जीव अपने जिस पार्टनर से प्यार करते हैं, बाद में उन्हें ही मार के खा जाते हैं.
विज्ञान की भाषा में ऐसे जीवों को "सेक्सुअल कैनिबलिज़्म" कहा जाता है. हैरानी की बात ये है कि धरती पर ऐसे सिर्फ एक या दो जीव नहीं हैं. बल्कि, ऐसे कई जीव अलग-अलग प्रजातियों में पाए जाते हैं. चलिए आज आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से बताते हैं.
प्रेइंग मेंटिस ऐसा ही जीव है
प्रेइंग मेंटिस एक ऐसी ही जीव है जो अपने साथी को पहले प्यार करती है और बाद में मार कर खा जाती है. दरअसल, मादा प्रेइंग मेंटिस के बारे में कहा जाता है कि वह अपने साथी के साथ संभोग करती है और उसके बाद उसे काटकर खा जाती है.
वैज्ञानिक शोध के बाद इस पर तर्क देते हैं कि मेंटिस ऐसा इसलिए करती है, क्योंकि यह व्यवहार मादा की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, इससे मादा की शारीरिक ताकत में भी इजाफा होता है, जिससे वह बेहतर तरीके से अंडे देती है.
जम्पिंग स्पाइडर भी ऐसा करती हैं
जम्पिंग स्पाइडर या कूदने वाली मकड़ी में भी सेक्सुअल कैनिबलिज़्म का व्यवहार देखा गया है. इनमें मादा कूदने वाली मकड़ी अपने नर साथी को संभोग के बाद खा जाती है. मादा मकड़ी ऐसा इसलिए करती है क्योंकि वह नहीं चाहती कि नर मकड़ी उस पर काबू करे. जैसे ही कोई नर मकड़ी ऐसा करने की कोशिश करता है, मादा मकड़ी उसका शिकार कर लेती है. इसके अलावा अपनी प्रजनन क्षमता को बढ़ाने और अपने पोषण के लिए भी कई बार मादा जम्पिंग स्पाइडर ऐसा करती है.
ये भी पढ़ें: Free Visa For Russia: रूस जाने के लिए अब सिर्फ पासपोर्ट होगा काफी! जानें कौन से देश दे रहे हैं बिना वीजा के एंट्री
ब्लैक विडो स्पाइडर के लिए भी ऐसा कहा जाता है
जम्पिंग स्पाइडर की तरह ब्लैक विडो स्पाइडर के लिए भी ऐसा कहा जाता है कि इस प्रजाति की मादा अक्सर अपने पार्टनर को मार के खा जाती है. हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा हर ब्लैक विडो स्पाइडर नहीं करती. ऐसा सिर्फ कुछ मकड़ियों में देखा जाता है वह भी कुछ खास परिस्थियों में ही. दरअसल, जब मकड़ी प्रेग्नेंट होती है तो उसका शिकार करना मुश्किल हो जाता है, ऐसी स्थिति में कुछ ब्लैक विडो मकड़ियां अपने पार्टनर को ही मार कर खा जाती हैं.
ये भी पढ़ें: 34 साल की यह भारतीय जादूगरनी अब तक है कुंवारी, वजह जान लेंगे तो उनकी नजरों से भी भागेंगे दूर