दुनिया में इंसानों की औसत आयु 70 से 72 साल है. लेकिन कई जीव ऐसे भी हैं जिनकी औसत आयु महज़ कुछ घंटों की है. चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ जीवों के बारे में बताते हैं जो सिर्फ कुछ घंटे ही जीते हैं.
पहले नंबर पर मच्छर
मच्छरों की कुछ प्रजातियां जैसे कि नर एनोफिलीज़ केवल कुछ ही घंटों के लिए ही जीवित रहते हैं. ये मच्छर वयस्क होते ही प्रजनन के लिए साथी ढूंढते हैं और प्रजनन के बाद उनकी मौत हो जाती है. जबकि, मादा एनोफिलीज़ मच्छर जो खून चूसती हैं, उनकी आयु नर के मुकाबले ज्यादा होती है.
दूसरे नंबर पर मे-फ्लाई
मे-फ्लाई, जिसे एपेमेरोप्टेरा के नाम से भी जाना जाता है, इसकी उम्र भी बेहद कम होती है. मे-फ्लाई वयस्क होने के कुछ घंटों से लेकर अधिकतम एक दिन तक ही जिंदा रहती है. इस दौरान, ये मच्छर प्रजनन करते हैं और फिर मर जाते हैं. मे-फ्लाई का ज्यादा जीवन पानी में लार्वा के रूप में बीतता है.
एंटोमेरिया भी ऐसा ही एक जीव है
एंटोमेरिया एक प्रकार का कीट है जो वयस्क होने के बाद केवल 3 से 5 घंटे तक ही जिंदा रहता है. इस दौरान ये कीट साथी की तलाश करते हैं और प्रजनन करते हैं. इस जीव का भी ज्यादातर हिस्सा लार्वा के रूप में बितता है.
गैल मिज के बारे में जानिए
गैल मिज (Gall Midge) एक छोटा कीट है जिसकी जिंदगी केवल कुछ घंटों की ही होती है. यह कीट पौधों पर उभार बनाते हैं और फिर इसमें अपने बच्चों को जन्म देते हैं. मिज के बारे में आप कह सकते हैं कि ये सिर्फ प्रजनन के लिए जीवित रहते हैं और फिर मर जाते हैं.
सिल्क मॉथ भी ऐसा ही जीव है
सिल्क मॉथ (Silk Moth) की बात करें तो इसकी कुछ प्रजातियां, जैसे- बोमबिक्स मॉरी केवल 24 घंटे तक जीवित रहती हैं. इन जीवों के पास मुंह नहीं होता, इसलिए ये खाना नहीं खा सकते. इन जीवों का जीवन सिर्फ साथी ढूंढने और अंडे देने तक ही सीमित रहता है.
स्टेनोफिज़ीया भी ऐसा ही जीव है
स्टेनोफिज़ीया (Stenophysiidae) एक तरह का जल कीट है, जिसकी जिंदगी कुछ ही घंटों की होती है. पैदा होने के बाद ये कीट साथी ढूंढते हैं, प्रजनन करते हैं और फिर मर जाते हैं. इन जीवों का भी ज्यादातर जीवन लार्वा के रूप में ही बीतता है.
ये भी पढे़ं: 'अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो', भारत से हर रोज गायब होती हैं 345 लड़कियां, आखिर किसकी बन रहीं शिकार