दुनियाभर में शादियों के अलग-अलग तरह से शादियां होती हैं, लेकिन क्या आप एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं जहां शादी करने के लिए लड़कियों को शादी के लिए किसी की जरुरत नहीं होती बल्कि वो अपनी मर्जी से ही शादी कर लेती हैं. ऐसे में चलिए आज हम जानते हैं कि आखिर वो कौन सी जनजाति है और इनका पाकिस्तान से क्या रिश्ता है.


यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा चाय पीते हैं इस मुस्लिम मुल्क के लोग, यहां सालभर में एक शख्स पी लेता है इतनी चाय


पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?


पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में स्थित कलाश जनजाति खास संस्कृति और परंपराओं से भरी हुई है. इनकी जीवनशैली, धार्मिक आस्था और खास तौर-तरीके न केवल उनके समाज को खास बनाते हैं, बल्कि आधुनिकता के प्रभाव से भी उन्हें बचाए रखते हैं. हाल ही में कलाश जनजाति की लड़कियों की शादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प खबरें सामने आई हैं, जो कि इस जनजाति की परंपराओं और मर्दों की पसंद को दर्शाती हैं.


क्या हैं इस जनजाति की परंपराएं


कलाश जनजाति की लड़कियों की शादी के प्रति दृष्टिकोण में एक खास बात यह है कि वो अपने पसंद के मर्द को देखते ही शादी कर लेती हैं. यह परंपरा उन्हें अपने जीवनसाथी का चुनाव करने की स्वतंत्रता देती है. यह एक ऐसा समाज है जहां परंपरागत विवाह की रस्मों के बजाय, व्यक्तिगत पसंद को ज्यादा महत्व दिया जाता है. लड़कियों के लिए यह एक खास अवसर है, क्योंकि वे अपनी भावनाओं और इच्छाओं के आधार पर अपने साथी का चयन कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा चाय पीते हैं इस मुस्लिम मुल्क के लोग, यहां सालभर में एक शख्स पी लेता है इतनी चाय


शादी के परंपराएं


कलाश में शादी की प्रक्रिया में अलग-अलग रस्में होती हैं. आमतौर पर जब कोई लड़की किसी लड़के को पसंद करती है, तो वह अपनी भावनाओं का इज़हार खुलकर करती है. यह एक ऐसा समाज है जहां प्रेम और व्यक्तिगत पसंद को सबसे पहला स्थान दिया जाता है. शादी के बाद, लड़कियों को उनके नए परिवार में समर्पित होना पड़ता है, लेकिन उनकी पहचान और स्वतंत्रता को भी बनाए रखा जाता है.


मर्दों की क्या होती है पसंद?


इस जनजाति के मर्दों में कुछ खास गुण होते हैं, जिन्हें लड़कियां अपनी पसंद का आधार बनाती हैं. यह गुण न केवल उनकी भौतिकता, बल्कि उनकी नैतिकता, समझदारी और सामाजिक व्यवहार से भी संबंधित होते हैं. लड़कियां आमतौर पर उन मर्दों को पसंद करती हैं, जो सहानुभूति और समझदारी के साथ-साथ जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं.


यह भी पढ़ें: इजरायल के मुकाबले भारत की सेना कितनी ताकतवर? युद्ध हुआ तो कौन मारेगा बाजी