इंसान के शरीर में बेहद जरूरी होते हैं ये अंग, कटते ही हो जाती है मौत
शरीर का गर्दन कटने पर तुरंत मौत हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्दन कटने पर दिमाग और हृदय की क्रियाएं बंद हो जाती हैं. दिमाग शरीर को आदेश देना बंद कर देता है जिससे शरीर काम करना बंद कर देता है
Most Important Organs of Human Body: अगर किसी इंसान का हाथ या पैर काम नहीं कर रहा है तब भी वह जिंदा रहते हैं. वह जिंदा रहने के अलावा खाते हैं, पीते हैं, सोते और जागते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे इंसान को देखा है जिसके शरीर पर सिर नहीं हो, लेकिन वह जिंदा है? इस सवाल का जवाब होगा नहीं... अब सवाल है कि ऐसा क्या होता है कि हाथ-पैर नहीं होने के बाद भी इंसान अपनी जिंदगी जीता है, लेकिन सिर के अलावा कई अन्य अंग हैं, जिसके नहीं होने पर तत्काल ही मौत हो जाती है?
शरीर का गर्दन कटने पर तुरंत मौत हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्दन कटने पर दिमाग और हृदय की क्रियाएं बंद हो जाती हैं. दिमाग शरीर को आदेश देना बंद कर देता है, जिससे शरीर काम करना बंद कर देता है. वहीं, ऑक्सीजन न मिलने पर दिल धड़कना बंद कर देता है. दरअसल शरीर के अन्य अंगों के कटने पर भी मौत हो सकती है, लेकिन अगर खून बहने को तुरंत रोका जाए, तो जान बचाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
पटरी से क्यों नहीं उतरती है हवा से बातें करने वाली बुलेट ट्रेन, कभी सोचा है आपने?
मरने से पहले इन अंगों पर होता है प्रभाव
बताते चलें कि मरने के करीब होने पर मस्तिष्क, हृदय, और फेफड़े सबसे पहले प्रभावित होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं जो कटने के बाद फिर से बन सकते हैं, जैसे कि त्वचा, बाल, और नाखून. इन्हें शरीर के अंगरक्षक (regenerative) अंग कहा जाता है. साथ ही दांत शरीर का सबसे कठोर पदार्थ है और आग में नहीं जलता. चिता जल जाने के बाद भी दांत बचे रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
विदेश में मौजूद भारतीय राजदूतों को कौन देता है सैलरी? जानें किस हिसाब से तय होता है वेतन
हमारी पूरी बॉडी दिमाग के आदेश पर काम करती है, फिर...
गौरतलब है कि हमारी पूरी बॉडी दिमाग के आदेश पर काम करती है और नाक से खींचे गए ऑक्सीजन को हृदय खून पूरे शरीर में पहुंचाता है और वापस खींचता है. गर्दन कटने पर यह दोनों क्रियाएं बंद हो जाती हैं. अगर इनमें से कोई एक प्रक्रिया भी बंद हो जाती है तो व्यक्ति की तत्काल मृत्यु हो जाती है. जब दिमाग शरीर को आदेश देना या संचालित करना बंद कर देता है तो शरीर काम करना बंद कर देता है.
ये भी पढ़ें-
2025 में वीकेंड पर आ रहे हैं ये त्योहार और खास दिन, यानी नहीं मिलेगी कोई छुट्टी