समुद्र के बीच में रहते हैं ये लोग, ना पैसा है और कभी कभी जमीन पर जाते हैं! अजीब है इनकी कहानी
Bajau Community: आपने कभी समुद्र में रहने वाले लोगों के बारे में सुना है. जो समुद्र में ही खेती भी करते हैं. तो चलिए आज उनके बारे में जानते हैं.
यदि आप गहरे पानी में किसी तरह फंस जाएं तो बहुत देर तक अपनी सांस नहीं रोक सकते, लेकिन क्या आप एक ऐसी कम्यूनिटी के बारे में जानते हैं जो बहुत देर तक पानी में अपनी सांसे रोक कर रख सकती है. इन लोगों को अजूबे इंसान भी कहा जाता है. वो इसलिए भी क्योंकि इन लोगों ने समुद्र के अंदर ही अपना गांव बसा रखा है. ये लोग समुद्र की 200 फीट गहराई में पानी की खेती भी करते हैं. इनके कारनामें ऐसे हैं जिन्हें सुनकर शायद आप दांतों तले उंगलियां दबा लें.
समुद्र में रहने वाले अजूबे इंसानों की दुनिया
हम बात कर रहे हैं बजाउ कम्युनिटी की. फिलीपींस के आसपास के समुद्री इलाकों रहने वाली ये कम्युनिटी पूरी दुनिया के लिए एक अजूबा बन गई है. जिनके लिए चमचमाती सड़कें, इंटरनेट, मोबाइल जैसी मॉडर्न चीजों का कोई मतलब ही नहीं है. ये कम्यूनिटी आज भी पारंपरिक रूप से जीवन बसर कर रही है.
दरअसल बजाऊ कम्युनिटी एक जनजाति है. जो अपना पेट पालने के लिए ये लोग सी-फूड की तलाश में समुद्र की तलहटी खोदते हैं. इस जनजाति के लोग जमीन पर बहुत ही कम नजर आते हैं और हमेशा पानी के अंदर ही रहना पसंद करते हैं. इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि कई सौ साल पहले फिलीपींस के लोगों ने उन्हें अपनी धरती से निकाल दिया था. जिसके बाद इन्होंने समुद्र पर ही अपना गांव बसा लिया था. इन लोगों को समुद्र के बंजारे भी कहा जाता है.
नावों पर गुज़ारते हैं जीवन
ये लोग बांस के बने खंभों के सहारे खड़े घरों में रहते हैं. वहीं बंजारा कम्युनिटी के कुछ लोग नावों पर जीवन गुज़ारते हैं. इनके बच्चे भी नाव चलाने और मछली पकड़ने में महारत रखते हैं. ये समुद्र में गहरे पानी में उतरकर शिकार करते हैं. इस दौरान ख़ास बात ये होती है कि ये समुद्र में अपनी आंखें पूरी तरह खुली रखकर शिकार करते हैं. इस दौरान इनकी आँखें छोटी डॉल्फिन की तरह दिखती हैं. एक रिसर्च में ये भी खुलासा हुआ है कि धरती पर रहने वाले लोगों की तुलना में इनका इम्युन सिस्टम 50 फीसदी ज़्यादा होता है.
यह भी पढ़ें: क्या होता है विरासत टैक्स? सैम पित्रोदा के बयान के बाद जिसे लेकर मचा है बवाल