अब तक हुई रिसर्च में यही सामने आया है कि पूरे ब्रम्हांड में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर जिंदगी मौजूद है. कई मायनों में खास पृथ्वी पर कई अद्भुत चीजें भी देखने को मिलती हैं. हालांंकि बहुत कम ही लोग जानते हैं कि पृथ्वी पर मौजूद कई ऐसी चीजें हैं, जो करोड़ों मील दूर अंतरिक्ष से भी नजर आती हैं. जिसमें भारत की भी एक जगह शामिल है.
अंतरिक्ष से नजर आती हैं पृथ्वी की ये जगहें
इजिप्ट का द ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा: धरती पर मौजूद द ग्रे पिरामिड देखने हर साल करोड़ों लोग जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आज से लगभग 4500 साल पहले बनाया गया ये पिरामिड क्यों बनाया गया था, ये आज भी शोध का विषय है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसे अंतरिक्ष से भी देेखा जा सकता है. 2001 में नासा के एक एस्ट्रोनॉट ने इसकी एक तस्वीर भी खींचकर भेजी थी.
हिमालय: 20 हजार फीट और 14 ऊंची श्रृंखलाओं के बीच हिमालय को स्पेस से भी देखा जा सकता है. अंतरिक्ष से इसकी बर्फ से ढंकी चोटियां साफ नजर आती हैं.
यूएसए का द ग्रैंड कैनियन: अमेरिका का द ग्रैंड कैनियन अंतरिक्ष से साफ नजर आता है. पृथ्वी पर इसकी 446 किलोमीटर लंबी घाटियों को एक साथ माप पाना ट्रैकर्स को भले ही नामुमकिन सा लगता हो है लेकिन स्पेस से ये विशाल घाटी साफ नजर आती है.
अमेजन नदी: स्पेस से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी अमेजन भी साफ नजर आती है. लगभग 64 किलोमीटर लंबी ये नदी 9 देशों से होकर गुजरती है. कहा जाता है कि स्पेस से यदि कैमरे को जूम आउट भी कर दिया जाए तो इस नदी को पूरा देखा जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ: दुनिया केे सात अजूबो में शामिल ऑस्ट्रेलिया के ग्रेेट बैरियर रीफ को भी स्पेस से देखा जा सकता है. ये धरती पर लगभग 2600 किलोमीटर में फैला हुआ है.
यूके की थैम्स नदी: यूके में स्थित थेम्स नदी पृथ्वी पर तो मशहूर है ही, साथ ही इसे स्पेस से भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ एस्ट्रोनॉट्स का कहना है कि जब वो स्पेस से लंदन देख रहे थे तो वहां उन्हें सिर्फ थेम्स नदी ही नजर आ रही थी. बता दें ये नदी 14 हजार 20 स्क्वायर किलोमीटर में फैली हुई है. वहीं इसकी चौड़ाई 29 किलोमीटर है.
यह भी पढ़ें: क्या यूके-यूएस जाने के लिए वाकई है कोई डंकी रूट, जानें किन देशों से होकर जाता है यह रास्ता?