भारतीय रेलवे हिंदुस्तान का दिल है. ये एक ऐसा जरिया है जिसके सहारे देश की आधी से ज्यादा आबादी हर रोज यात्रा करती है. देश का रेलवे तेजी से अपडेट हो रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई ट्रेने लाई जा रही हैं. इसके साथ ही हाई स्पीड वाली ट्रेने भी चलाई जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन पकड़ने के लिए जिस प्लेटफॉर्म पर आपको जाना होता है उससे भी जुड़ी कई रोचक बातें हैं. आज हम आपको बताएंगे देश को वो रेलवे स्टेशन जहां हैं सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म.


इस रेलवे स्टेशन पर हैं सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म


कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा रेलवे प्लेटफॉर्म्स हैं. इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं. जबकि इस रेलवे स्टेशन पर 26 पटरियों की रेलवे लाइन बिछी हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर भी बंगाल का ही एक रेलवे स्टेशन है. आपको बता दें बंगाल के सियालदह रेलवे स्टेशन पर 20 प्लेटफॉर्म हैं. इस प्लेटफॉर्म को सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म भी कहा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्लेटफॉर्म से हर रोज एक जगह से दूसरे जगह के लिए हजारों लोग ट्रेन पकड़ते हैं.


दिल्ली,मुंबई और चेन्नई भी इसमें शामिल


आपको बता दें मुंबई में जिसे देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है उसके छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर कुल 18 प्लेटफॉर्म हैं. वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुल 16 प्लेटफॉर्म हैं, जहां से हर रोज लगभग 400 ट्रेनों का संचालन होता है. चेन्नई की बात करें तो इस रेलवे स्टेशन पर कुल 15 प्लेटफॉर्म हैं. यहां से भी हर रोज कई ट्रेने संचालित होती हैं. इस स्टेशन का नाम चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्ट्रेशन है. दक्षिण भारत की अगर आपने यात्रा कभी नहीं की है तो आपको एक बार उधर जरूर जाना चाहिए. अगर आप दिल्ली से जाएंगे तो आपकी ट्रेन चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्ट्रेशन पर ही रुकेगी.


ये भी पढ़ें: भारत के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा Scotch Whisky, इतने करोड़ बोतल हर साल गटक जाते हैं