Shah Rukh Khan Security: शाहरुख खान न सिर्फ बॉलीवुड के किंग खान कहलाते हैं, बल्कि दुनियाभर में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. शाहरुख खान की पिछले साल यानी 2023 मेंपठानऔरजवानरिलीज हुई थी. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया और उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि शाहरुख खान की सुरक्षा में कौन से जवान तैनात रहते हैं.


यह भी पढ़ें: भारतीयों के लिए कई देशों में वीजा फ्री एंट्री, क्या इसके बाद फ्लाइट टिकट के अलावा नहीं होता कोई भी खर्च?


क्या है Y+ सुरक्षा?


Y+ सुरक्षा एक तरह की खास सुरक्षा है जो खास लोगों को प्रदान की जाती है. इस सुरक्षा के तहत व्यक्ति को हमेशा 6 पुलिस कमांडो की सुरक्षा मिलती है. ये कमांडो महाराष्ट्र पुलिस के होते हैं और उन्हें पूरे भारत में शाहरुख खान की सुरक्षा करनी होती है. इन कमांडोज के पास एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल जैसे हथियार होते हैं.


क्या हैं Y+ सिक्योरिटी के फायदे?


Y+ सुरक्षा के कई फायदे हैं. Y+ सुरक्षा के तहत व्यक्ति को 24 घंटे सुरक्षा मिलती है. इस तरह की सुरक्षा में तैनात इन कमांडोज को किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. साथ ही इन कमांडोज के पास आधुनिक हथियार होते हैं, जिससे वे किसी भी खतरे से निपट सकते हैं. शाहरुख के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार, सलमान खान और कंगना रनौत को Y+ सुरक्षा मिली हुई है.


यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य में फसलों में नहीं किया जाता कीटनाशकों का प्रयोग! जान लीजिए नाम


अपनी सिक्योरिटी का खर्च खुद उठाते हैं शाहरुख खान?


रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था में हर समय शाहरुख खान के साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड के रूप में छह पुलिस कमांडो शामिल रहते हैं. सुरक्षा दल एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे. उनके आवास पर भी हर समय चार आर्म्ड पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने अपनी सुरक्षा का खर्च खुद उठाने की बात कही थी.                                                                                                  


यह भी पढ़ें: जेल में रहकर भी ब्रांडेड कपड़े पहनता है लॉरेंस बिश्नोई, परिवार इतने लाख करता है खर्च