(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दहकती गर्मी में आपको ये खास कपड़े रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल
आपने सुना होगा कि गर्मी में आप काले कपड़े पहनते हैं तो इससे आपको ज्यादा गर्मी लगेगी. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि काले कपड़े उष्मा को तेजी से अवशोषित करते हैं. लेकिन ये पूरी तरह से सच नहीं है.
उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. सुबह 9 बजे के बाद शाम 6 बजे से पहले अगर आप बाहर निकल जाएं तो शरीर जल जाएगा. हालांकि, घर में रहने पर भी हाल बुरा है. तपती दीवारें और गर्म हवा पूरे घर को भट्टी बनाए रहती है. यहां तक कि रात को भी गर्मी से राहत नहीं है.
ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर वो कौन से कपड़े हैं, जिन्हें पहनने के बाद आपका शरीर ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कपड़ों के पीछे का विज्ञान समझाते हैं. ये भी बताते हैं कि मौसम के हिसाब से कैसे कपड़े आपके शरीर के तापमान को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
रंग और डिजाइन का मामला
आपने बहुत बार सुना होगा कि गर्मी में अगर आप काले कपड़े पहनते हैं तो इससे आपको और ज्यादा गर्मी लगेगी. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि काले रंग के कपड़े उष्मा को तेजी से अवशोषित करते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि उष्मा यानी गर्मी सिर्फ सूरज से ही नहीं निकलती शरीर से भी निकलती है. ऐसें में काला कपड़ा पहनने से आपका शरीर ठंडा भी रहता है.
बीबीसी पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 1980 में जब वैज्ञानिकों ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के रेगिस्तानी क्षेत्रों में रहने वाले बेडौइन लोगों पर शोध किया तो पाया कि उनके द्वारा पहने जाने वाला काला कपड़ा उन्हें गर्सी से बचा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग ढीले काले कपड़े पहनते हैं. ये कपड़ा सूरज की गर्मी को भी अवशोषित करता है और शरीर से निकलने वाली गर्मी को भी.
गर्मी से बचाने वाले कपड़े
गर्मी से बचाव के मामले में कपड़ों के डिजाइन का अहम रोल होता है. दरअसल, गर्मी में अगर आप ढीले और ऐसे कपड़े पहनते हैं जो शरीर से निकलने वाली उष्मा और पसीने को सोख ले तो आपका शरीर ठंडा रहता है. कॉटन एक ऐसा ही कपड़ा है. गर्मी में कोशिश करें की सफेद और ढीला कपड़ा पहनें. इससे आपके शरीर का तापमान कंट्रोल में रहेगा और आपको गर्मी से राहत मिलेगी. इसके अलावा बाजार में कई और तरह के कपड़े मिलते हैं जो गर्मी में आपको ठंडा-ठंडा कूल-कूल महसूस कराएंगे.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम लड़के से शादी करने के लिए हिंदू लड़की को क्या करनी होंगी फॉर्मेलिटी, क्या डॉक्युमेंट्स देने होंगे?