भारत में सबसे ज्यादा पवित्र नदी गंगा को माना जाता है. यहां तक की इस नदी को हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग मां कह कर बुलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैसे भारत में गंगा नदी पवित्र है, ऐसे ही दुनिया में तीन और नदियां हैं जिन्हें वहां के लोग गंगा की तरह ही पवित्र मानते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं नदियों के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही यह भी आपको बताएंगे कि आखिर इन नदियों को इतना पवित्र माना क्यों जाता है.


पहली है उरुबांबा नदी


उरुबांबा नदी दक्षिण अमेरिका के देश पेरू में है. इस नदी को उरुबांबा घाटी के इंकास लोग बहुत पवित्र मानते हैं. इसे ये लोग अपनी मां की तरह मानते हैं. यहां तक की इनका सबसे पवित्र स्थल माचु पिच्चु भी इसी नदी के किनारे स्थित है. यहां के लोगों की मान्यता है कि धरती पर मौजूद यह इकलौती नदी है जो सीधे आकाशगंगा को दर्शाती है.


दूसरी है एशिया की जॉर्डन नदी


एशिया की जॉर्डन नदी ईसाई धर्म के अनुसार बेहद पवित्र मानी जाती है. मान्यता है कि जीसस क्राइस्ट को इसी नदी में बपतिस्मा कराया गया था. यही वजह है कि ईसाई धर्म को मानने वालों के बीच ये नदी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है. ईसाइयों के साथ साथ यहूदी लोग भी इस नदी को बेहद पवित्र मानते हैं. हालांकि, फिलहाल ये नदी इसराईली और अरब लोगों के बीच लड़ाई के चलते बहुत प्रदूषित हो गई है.


तीसरी है नाइजीरिया की ओसुन नदी


नाइजीरिया की ओसुन नदी वहां के योरुबा जनजाति के लिए बहुत महत्वपूर्ण नदी है. योरुबा जनजाति के लोग इस नदी को गंगा की तरह ही जीवनदायनी मानते हैं. इस नदी के किनारे योरुबा जनजाति के कई पवित्र स्थल हैं. यही वजह है कि इस जनजाति के बीच इस नदी की पूजा की जाती है. कहते हैं कि नाइजीरिया की इस खास नदी के आसपास ही वहां की सबसे पहली मानव सभ्यता का विकास हुआ. इस वजह से इस नदी को मानने वाले लोग कहते हैं कि इस नदी में उनके पुरखों की आत्मा बसती है.


ये भी पढ़ें: भारत के इस शहर में बनती है दुनिया की सबसे बड़ी रोटी, 145 किलो होता है वजन