Most Dangerous Tribe In The World: दुनिया भले ही आधुनिकता की ओर अग्रसर हो चुकी हो. लेकिन आज भी दुनिया में बहुत सी जनजातियां रहती हैं, भारत के अलावा भी दुनिया के अलग देश में अलग-अलग प्रकार की जनजातियां निवास करती हैं. इन जनजातियों की अलग भाषा होती है, अलग रीति रिवाज होते हैं, अलग नियम कानून होते हैं.
भारत के अंडमान और निकोबार में रहने वाली जरवा जनजाति को दुनिया की सबसे पुरानी जनजाति माना जाता है. लेकिन आज हम सबसे पुरानी जनजाति के बारे में बात नहीं करने वाले आज हम आपको दुनिया की एक खूंखार जनजाति के बारे में बताने जा रहे हैं. जिस जनजाति पास सबसे ज्यादा खतरनाक हथियार हैं.यहां के लोग टहलने जाते हैं तो AK-47 लेकर जाते हैं.
मुर्सी जनजाति के पास हैंं दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार
पूर्वी अफ्रीका में एक देश है इथियोपिया. इथियोपिया अफ्रीकी महाद्वीप का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. इथियोपिया में एक जनजाति रहती है. जिसे मुर्सी जनजाति के नाम से जाना जाता है. सामान्य तौर पर जनजातियों का मेलजोल बाहर के लोगों से नहीं होता. इस जनजाति का भी नहीं. जनजातियों की सत्ता अलग ही होती है.यहां बाहरी कानून नहीं चलता.
जनजाति आधुनिकता से परे होती हैं. फिर चाहे पहनने के तरीके से हो, खाने के तरीके से हो या सर्वाइवल के लिए हथियारों के इस्तेमाल के तरीके से. लेकिन मुर्सी जनजाति इस मामले में थोड़ी अलग है. और यह अलग होना ही इस दुनिया की सबसे खूंखार जनजाति बनता है. मर्सी जनजाति का फेवरेट हथियार तलवार, चाकू, भाला यह नहीं बल्कि AK-47 यानी कलाश्निकोव है.
कंधे पर AK-47 टांगकर घूमते हैं
मुर्सी जनजाति को लोगों को मारने में खूब मजा आता है. इस जनजाति के लोग किसी को करने के बाद जश्न मनाते हैं. आमतौर पर जनजातियों में लोग मारने के लिए पुरानी परंपराओं से जुड़े हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस जनजाति के लोग किसी को मारने के लिए AK-47 से भूनना पसंद करते हैं. AK-47 एक तरह से इनका कबीलियाई हथियार है.
शादियों में मुर्सी जनजाति के लोग गायों के साथ AK-47 भी देते हैं. जिस तरह शहरों में जैसे लोग फोन लेकर घूमते हैं. यहां ऐसे ही AK-47 कांधे पर टांग के घूमते हैं. जनजातियों में इस जनजाति के पास सबसे ज्यादा खतरनाक हथियार हैं.
जनजाति की मान्यताएं हैं अजीब
आमतौर पर लोग खूबसूरत और अच्छा दिखना चाहते हैं. लेकिन इस जनजाति की महिलाएं अपने आप को बदसूरत बना कर रखती हैं. महिलाएं अपने नीचे वाले होंठ में बड़ी सी मिट्टी की डिस्क फंसा लेती हैं. जिससे उनके नीचे वाला होंठ लटक जाता है. यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है. कहा यह भी जाता है इस जनजाति के लोग जानवरों का खून पीना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: 2 हजार भेड़ों का सिर देख कर दंग रह गए वैज्ञानिक, मिस्र के इस मंदिर से जुड़ा है ये अनोखा रहस्य