एक समय ऐसा था जब धरती पर अनोखे जंगली जानवर रहते थे, लेकिन कई जानवर ऐसे हैं जो पूरी तरह लुप्त हो चुके हैं. उनमें डायनासोर जैसे जानवरों का नाम आता है. वहीं इसके बाद भी जंगली जानवर तेजी से लुप्त हो रहे हैं. ऐसे में संभावना ऐसी जताई जा रही है कि दुनिया से जंगली जानवर पूरी तरह से लुप्त हो जाएंगे. चलिए जानते हैं कि वो कौन से जानवर हैं जो तेजी से लुप्त होने की कगार पर हैं.
तेजी से विलुप्त हो रहे जंगली जानवर
विशेषज्ञों के मुताबिक, विलुप्त हो रहे जानवरों के गायब होने की फ्रतार प्रलय काल के मुकाबले से भी ज्यादा है. विशेषज्ञों के मुताबिक, जिन जंगली जानवरों की संख्या प्राकृतिक रहवास में 10 से कम रह जाती है, उनके बचे हुए साथियों को चिड़ियाघरों से निकालकर जंगलों में छोड़ दिया जाता है. नई रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों मानना है कि इस तरह से जंगली जानवरों की इन प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाना लगभग नामुमकिन हो गया है. बता दें चिड़ियाघरों से जंगलों में छोड़े गए जानवरों का आबादी बढ़ाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में छोड़े गए जानवर भी समय के साथ खत्म हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं इतिहास के सबसे अजीबोगरीब अंतिम संस्कार, सुनकर ही खड़े हो जाएंगे रौंगटे
क्यों खत्म हो रहे जंगलों से छोड़े गए जानवर?
विशेषज्ञों के अनुसार, अध्ययन से पता चला है कि जंगल में मौजूद जानवर जिन खतरों के कारण पूरी तरह से गायब होने की कगार पर पहुंच गए हैं, वहीं जोखिम चिड़ियाघरों से लाए गए वन्यजीवों के सामने भी चुनौती की तरह खड़े हो जाते हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, जंगली जानवरों के सामने सबसे बड़ा संकट जैव विवधता को लेकर पैदा होता है. इसके बाद अवैध शिकार भी उनके लिए बड़ी परेशानी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, विलुप्त होने की कगार पर खड़े जानवरों का संरक्षण बेहद जरूरी है. यदि उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की गई तो ऐसे जानवर जल्द ही विलुप्त हो जाएंगे. शोधकर्ताओं के अनुसार, पिछले सात दशकों में वन्यजीवों की 100 प्रजातियां अवैध शिकार और वनों के कटान के कारण गायब हो चुकी हैं.
ये जानवर तेजी से हो रहे विलुप्त
अमूमन कई ऐसे जंगली जानवर हैं जो तेजी से खत्म हो रहे हैं, लेकिन इनमें कुछ जानवरों का नाम ऐसा है जो विलुप्ती की कगार पर पहुंच गए हैं. जिनमें टाइगर, चीता, गोलिल्ला, कैलिफोर्निया कंडोर, वाइट-राइनो, सुडानी सौरी, वॉयलेट-नैट गार्स जैसे जानवर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सीताराम येचुरी के शरीर को किया गया दान, जानें ऐसे में डेड बॉडी का क्या किया जाता है