Top Youtube Channel: आज के समय में हर कोई यूट्यूब पर चैनल खोल इससे तगड़ी कमाई करने का सपना देख रहा है. कई लोग अपनी लाइफस्टाइल तो कई लोग इसपर काम की खबर दिखाते हैं. तो कई चैनल्स पर कुकिंग वीडियोज जैसी अलग-अलग चीजें दिखाई जाती हैं. यूट्यूब कई लोगों के लिए अच्छी खासी कमाई का जरिया भी बन रहा है. ऐसे में आज हम उन चैनल्स के बारे में जानेंगे जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के लिए जाने जाते हैं. साथ ही ये अपने कंटेंट के जरिए तगड़ी कमाई भी करते हैं.


यूट्यूब के इन चैनल्स पर हैं सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स



  • मिस्टर बीस्ट- यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के लिए इन दिनों ‘Mr Beast’ काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इनके यूट्यूब पर लगभग 269 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.                 

  • टी-सीरीज- यूट्रयूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स में दूसरे नंबर पर T-Series का नाम आता है. इस चैनल पर लगभग 266 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.            

  • कोकोमेलॉन- नर्सरी- यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के मामले में ‘Cocomelon- Nursery Rhymes’ का नाम आता है. यूट्यूब पर इसके 176 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.        

  • सेट इंडिया- चौथे नंबर पर इस लिस्ट में ’Set India’ का नाम आता है. यूट्यूब पर इसके 173 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.       

  • किड्स डियाना शो- आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चों के लिए कंटेंट उपलब्ध करवाने वाला किड्स डियाना शो भी यूट्यूब पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स रखता है. इसके यूट्यूब पर 122 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.       

  • व्लाद एंड निक्की- छठवें नंबर पर व्लाद एंड निक्की का चैनल आता है. जिसके यूट्यूब पर 118 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.         

  • लाइक नास्त्या- इस लिस्ट में सातवें नंबर पर लाइक निस्त्या का नाम आता है. इस यूट्यूब चैनल पर 116 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.      

  • प्यू डाइ पाई- इस लिस्ट में आठवें नंबर पर प्यू डाई पाई का नाम आता है. इस चैनल पर 111 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.           

  • जी म्यूजिक कंपनी- नौवें नंबर पर जी म्यूजिक कंपनी है. इस यूट्यूब चैनल के 107 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.              

  • डब्लूयूडब्ल्यूई- दसवें नंबर पर WWE है, इस यूट्यूब चैनल पर 102 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.                                     


यह भी पढ़ें: दिल्ली की वो जगहें जहां रात ही नहीं बल्कि दिन में भी जाने से लोगों को लगता है डर, सैकड़ों हत्याओं की बनी है वजह!