सोते वक्त भी आंखें खुली रखता है यह जानवर, क्या आपको पता है इसका नाम?
दुनिया में कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जो सोते वक्त भी सब देखते रहते हैं. यानी वह सोते हैं तब भी आंखे खोले हुए रखते हैं. जिससे उनका दिमाग भी जगा हुआ रहता है. चलिए आपको बताते हैं
दुनिया में कई तरह के जानवर हैं. कुछ बेहद खतरनाक कुछ जहरीले, कुछ फुर्तीले तो वहीं कुछ अनोखे भी होते हैं. जानवरों के सेंसरी ऑर्गन्स इंसानों के मुकाबले ज्यादा काम करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जो सोते वक्त भी सब देखते रहते हैं. यानी वह सोते हैं तब भी आंखे खोले हुए रखते हैं. जिससे उनका दिमाग भी जगा हुआ रहता है. चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही एक जानवर के बारेे में.
मगरच्छ सोते हैं आंख खोलकर
जो जानवर का खोल कर सोते हैं साइंस की भाषा में इस प्रक्रिया को कहते हैं यूनीहेमीस्फेरिक स्लीप. दुनिया में जो जानवर ऐसे हैं जो आंख खोल कर सोते हैं उन्हीं में शमिल हैं मगरमच्छ. सोते वक्त मगरमच्छ अपनी एक आंख खोलकर सोते हैं. इससे उनके दिमाग का एक हिस्सा सक्रिय रहता है सजग रहता है. जनरल आफ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी में इस पर शोध भी किया गया था. जिसमें यह बात जाहिर पाई गई की. मगरमच्छ दिमाग जब सोते हैं तो दिमाग के एक हिस्से का इस्तेमाल निगरानी के लिए करते हैं. इसी वजह से उनकी एक आंख खुली रहती है.
क्यों होता है ऐसा
मगरमच्छ एक आंख खोल कर सोते हैं. यह जानने के बाद मन में सवाल आता है. ऐसी भी क्या जरूरत है. जब सोना है तो चैन से क्यों नहीं सोते दोनों आंख बंद करके. दरअसल मगरमच्छ का दिमाग शिकारी की तरह डेवलप होता है. एक आंख खोलकर सोना उनकी सर्वाइवल टैक्टिक्स है. वह एक आंख खोलकर इसलिए सोते हैं ताकि अगर उनके आसपास कोई खतरा हो तो उसे वह पहचान सके.
सिर्फ मगरमच्छ ही नहीं बल्कि अन्य जीव जंतु भी जिनमें हंबोल्ट,चिलीयन पेंगुइन्स, डॉल्फिन और व्हेल दोनों ही मछलियां भी शामिल हैं. जो सोते वक्त एक आंख खोल कर रखते हैं. जिससे वे सभी चीजें देख सकते हैं. आने वाले खतरे को भांप सकें.
यह भी पढ़ें: पहले 10 रुपये में मिलता था ताज होटल में कमरा, डबल बेड का था ये रेट! जानिए ये कब की बात है?