दुनिया में कई ऐसे जीव मिले हैं,जो आधा नर और आधा मादा हैं. लेकिन अभी हाल ही में एक ऐसी पंक्षी मिली है, जो आधा नर और आधा मादा है. ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन वैज्ञानिकों ने एक ऐसे पक्षी को खोजा है, जो काफी रेयर मिलती हैं. जिन जीवों के अंदर नर और मादा दोनों के ही गुण पाए जाते हैं. ऐसे जीवों को गाइनेन्ड्रोमार्फ कहा जाता है.
कौन है वो पंक्षी
बता दें कि सौ साल पहले एक ऐसी चिड़ियां हुआ करती थी, जिसे विलुप्त मान लिया गया था. लेकिन इस चिड़ियां को एक बार फिर से देखा गया है. इस पंक्षी का नाम म्युटेंट हनीक्रीपर है. इस पंक्षी की तस्वीर हाल ही में कोलंबिया में एक बर्डवॉचर ने खींची है. जिसके बाद उन्होंने उस तस्वीर को न्यूजीलैंड के ओटागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के साथ शेयर किया था. जब रिसर्चर्स ने इसकी अधिक जानकारी खोजना शुरू किया तो पता चला है कि इस पंक्षी को तो सौ साल पहले विलुप्त घोषित कर दिया गया था. लेकिन अब इतने सालों के बाद इसे स्पॉट करना ये खुशी की बात है.
सौ सालों बाद दिखी ऐसी पंक्षी
ओटागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हमीश स्पेंसर ने बताया कि हनीक्रीपर पंक्षी को पिछले कई सालों से नहीं देखा गया था. ऐसे में जब उन्होंने मिक्स कलर का पक्षी देखा तो समझ गए कि ये म्युटेंट हनीक्रीपर है. यानी इस पंक्षी के अंदर नर और मादा दोनों के गुण हैं. बता दें कि आमतौर पर गाइनेन्ड्रोमार्फ लोब्स्टर्स, क्रैब्स, स्पाइडर्स आदि में पाए जाते हैं. लेकिन बर्ड्स में ऐसा रेयर देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें-शरीर के इस अंग में नहीं होता बिल्कुल भी खून, हवा से मिलती है ऑक्सीजन