दुनिया में लाखों प्रजाति के जीव मौजूद हैं. सभी जीवों की अपनी एक खासियत है, जिसके कारण उन्हें जाना जाता है. जैसे अधिकांश पक्षियों को उनकी आवाज और सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी पॉटी यानी मल बहुत जानलेवा है. जी हां आपने सही पढ़ा, इस पक्षी का मल बहुत खतरनाक है. जानिए इस पक्षी का क्या नाम है और ये कहां पर पाई जाती है.
इस पक्षी का मल खतरनाक
आपने अधिकांश पक्षियों को देखा होगा,जो अपनी सुंदरता और चहचाहट से हर किसी का मन मोह लेती है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कई पक्षी ऐसे हैं, जिनका मल खतरनाक और जानलेवा होता है. दरअसल हाल ही में ब्रिटेन में ऐसे एक पक्षी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस पक्षी से बचने के लिए लोगों को चेतावनी दी गई है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के कीट नियंत्रण प्रमुख पॉल ब्लैकहर्स्ट ने चेतावनी दी है कि सीगल अपने जहरीले मल से लोगों को मार सकते हैं. इसलिए इनसे दूर ही रखना जरूरी है. जानकारी के मुताबिक सीगल पक्षी के मल में घातक ई कोली और साल्मोनेला वैक्टीरिया होते हैं, जो जानलेवा संक्रमण दे सकते हैं. ये सूखे हुए मल सांसों के माध्यम से आपके अंदर पहुंच सकते हैं.
कई पक्षियों का मल जानलेवा
बता दें कि सिर्फ सीगल ही नहीं कई पक्षियों का मल खतरनाक होता है. दरअसल कुछ पक्षी 60 से अधिक बीमारियों और बैक्टीरिया अपने साथ लेकर चलते हैं. इनमें से कई इंसानों के लिए जानलेवा हो सकते हैं. पक्षियों की बीट में विभिन्न जीव और कीड़े भी होते हैं, जो सीधे संपर्क में आने पर इंसानों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा इन पक्षियों की बीट में यूरिक एसिड होता है, जो आसानी से कपड़ों पर दाग लगा सकता है. कबूतरों की पॉटी में इतना खतरनाक केमिकल होता है, जो काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें: Vadoma Tribe: इस जनजाति के पैरों में सिर्फ 2 उंगलियां, दिखने में शुतुरमुर्ग जैसे हैं पैर