Most Number Of Bridges: दुनिया में बहुत सी चीज ऐसी हैं. जो देखने में आपको असामान्य लगती है. आमतौर पर शहरों में सड़कों से लोग ज्यादा ट्रेवल करते हैं. लेकिन दुनिया में कई शहर ऐसे भी हैं. जहां जमीन से ज्यादा क्षेत्र पर नदियां-नहरें हैं. जहां सड़कों से ज्यादा पुल है. सामान्य तौर पर किसी शहर में 7-8 पुल होते हैं.


कहीं अगर बहुत ज्यादा भी हो तो. संख्या 20 तक पहुंच जाती हैं. लेकिन एक शहर ऐसा है जहां पुलों की संख्या हजारों में हैं. क्या आपको पता है. दुनिया के किस शहर में सबसे ज्यादा पुल है. क्या है इस शहर का नाम. और दुनिया के किस हिस्से में है यह शहर. चलिए आपको बताते हैं.  


यह भी पढ़ें: बंकर में छिपे दुश्मन को कैसे मौत के घाट उतार देता है इजरायल, बेहद खतरनाक है तरीका


हैम्बर्ग में हैं सबसे ज्यादा पुल


हैम्बर्ग  उत्तरी जर्मनी का काफी प्रमुख शहर और काफी बड़ा बंदरगाह है. हैम्बर्ग अपने कला संग्रहालय के लिए वास्तु कला के लिए काफी फेमस है. इसके अलावा हैम्बर्ग एक और चीज के लिए भी काफी फेमस है. हैम्बर्ग शहर के ज्यादातर हिस्से में नदियां और नहरें है. जिनपर चलने के लिए बहुत पुल बनाए गए हैं. हैम्बर्ग शहर में दुनिया में सबसे ज्यादा पुल है. इस शहर में पुलों की संख्या 100-200 में नहीं बल्कि हजारों में हैं. हैम्बर्ग में में कुल पुलों की संख्या की बात की जाए तो वह 2500 से भी ज्यादा है. पुलों की यह संख्या वेनिस एम्सटर्डम और लंदन से भी ज्यादा है. हैम्बर्ग में कोहलब्रांडब्रुक, उबरसीब्रुक, ब्रूक्सब्रुक, पोग्गेनमुहलेनब्रुक और फीनटेइचब्रुक काफी देखने लायक है. 


यह भी पढ़ें: ये है पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन, जानिए भारत की प्रीमियम ट्रेनों से कितनी है अलग?


कहा जाता है नार्थ का वेनिस


हैम्बर्ग शहर को नॉर्थ का वेनिस भी कहा जाता है. डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन 88 वर्ग किमी में फैला है. तो वहीं अकेले हैम्बर्ग का बंदरगाह 74 वर्ग किमी में फैला है. हैम्बर्ग से नदी के नीचे की ओर आपको "विलकोम-होफ्ट" मिलेगा जो हैम्बर्ग बंदरगाह में आने और जाने वाले हर जहाज का स्वागत करता है. 


हैम्बर्ग बंदरगाह को जर्मनी का 'दुनिया का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है. यह जर्मनी का सबसे बड़ा बंदरगाह है और दुनिया के सबसे व्यस्त बंदरगाहों में से एक है. 74 वर्ग किलोमीटर में फैले इस बंदरगाह से यूरोप और बाकी दुनिया के बीच व्यापार काफी आसानी से हो पाता है. 


यह भी पढ़ें: ईरान के सुप्रीम लीडर ने जिस मस्जिद से किया इजरायल के खात्मे का ऐलान, खास है उसका इतिहास