आपने अंतरिक्ष से जुड़ी कई दिलचस्प बातें पढ़ी और सुनी होंगी, लेकिन क्या आप एक ऐसे शहर के बारे में जानते हैं जो अंतरिक्ष के सबसे नजदीक है. दरअसल हम ला रिनकोनाडा शहर की बात कर रहे हैं. जो दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बसा हुआ है. ये शहर लगभग 16,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि इस शहर की एक पहचान ये भी है कि ये सोने के ढेर पर बसा हुआ है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस शहर में रहने वाले लोग कितने अमीर होंगे, तो बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं. चलिए आज हम इस शहर और इसके दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं.
अंतरिक्ष के पास बसे शहर के नीचे हैं सोने की कई खदानें
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ला रिनकोनाडा के नीचे सोने की इतनी खदानें मौजूद हैं कि यदि इसका सारा सोना बाहर निकाल लिया जाए तो कई देशों की अर्थव्यवस्था में सुधार आ सकता है.
इस शहर की खोज 20वीं सदी की शुरुआत में सोने के एक खदान के रूप में हुई थी. उस समय लोगों को लगा कि उनके हाथ यदि ये सोना लग गया, तो अमीर वो सभी हो जाएंगे. यही सोचकर इस शहर की ओर कई लोग भागो. अब इस शहर की आबादी 50 हजार से ज्यादा है, जिनमें से ज्यादातर मजदूर हैं, जो सोने की खदानों में काम करते हैं. यहां मौजूद अनानिया मर्कल सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है, जहां से देखने पर ऐसा लगता है कि पूरी धरती आपको नजर आ रही हो.
अंतरिक्ष के सबसे नजदीक मौजूद
सबसे खास बात ये है कि ये शहर अंतरिक्ष के सबसे नजदीक मौजूद है. जिसकी वजह इसका 16,700 फीट की ऊंचाई पर होना है. हालांकि इस शहर में रहना आसान नहीं है. कहा जाता है कि ये एक ऐसी जगह है जहां 24 घंटे भी नहीं रहा जा सकता. यहां एक जर्जर बस्ती है, जो पहाड़ों से ढंकी हुई है. वहीं जो सड़के शहर की ओर जा रही है वो कूड़े के ढेर में बसी हुई है. इस जगह चारों ओर कूड़े का ढेर नजर आता है. यहां मौसम बेहद ठंडा है और पानी में पारे की मात्रा बेहद ज्यादा. इस शहर में पानी में पारे की मात्रा ज्यादा होने के चलते लोगों को तमाम तरह की बीमारियां घेर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Swing Bowling: हवा में कैसे सांप की तरह लहराने लगती हैं गेंद, कौन सा साइंस करता है इसके पीछे काम