ये देश बने करोड़पति लोगों की पहली पसंद, यहीं बसा रहे घर
दुनिया में करोड़पति अपना पसंदीदा देश चुनकर वहां रहने लगते हैं, जो एक आम इंसान नहीं कर पाता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौनसे देश हैं जो इन करोड़पतियों की पहली पसंद हैं.
![ये देश बने करोड़पति लोगों की पहली पसंद, यहीं बसा रहे घर This country has become the first choice of millionaires people are choosing to settle here ये देश बने करोड़पति लोगों की पहली पसंद, यहीं बसा रहे घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/835caf0a9d58c993d09e9d97c526f1621706596723290742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करोड़पतियों के लिए एक देश को छोड़कर दूसरेे देश में रहना कोई नई बात नहीं है. ब्रिटेन की हेननली एंड पार्टनर्स नामक कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें ये सामने आया था कि 2023 में एक लाख बीस हजार करोड़पति अपना देश छोड़कर दूसरे देश में बस गए हैं. जिनमें दुनिया के पांच देश अमीरों की सबसे पसंदीदा जगह बनकर सामने आए हैं. तो चलिए जानते हैं वो कौनसे देश हैं.
इन देशों में सबसे ज्यादा अमीर हुए शिफ्ट
हेनली एंड पार्टनर्स नेे अपनी रिपोर्ट में उस लोगों को करोड़पति माना है जिनके पास एक मिलियन अमेरिका डॉलर यानी 9 करोड़ रुपए की संपत्ति है. तो चलिए सबसे ज्यादा अमीर किस देश में शिफ्ट हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया- सबसे ज्यादा 5,200 करोड़पति अपना देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में जाकर बसे हैं. जो आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है. बता दें पिछले दो दशकों में ऑस्ट्रेलिया अमीरों की पहली पसंद बनकर उभरा है.
यूएई- संयुक्त अरब अमीरात अमीरों के लिए दूसरी सबसे बड़ी पसंद बनकर उभरा है. साल 2023 में यहां 4,500 करोड़पतियों ने अपना घर बसा लिया है. जिसे अबतक की सबसेे बड़ी संख्या बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां घर बसाने वाले अमीरों में सबसे ज्यादा भारतीय थे.
अमेरिका- अमेरिका का आकर्षण अभी अमीरों के मन से खत्म नहीं हुआ है. यहां हर साल कई करोड़पति अपना घर बसाते हैं. वहीं पिछले साल के आंकड़े देखें तो यहां 2,100 करोड़पति आकर बसे हैं. जिनमें ज्यादातर अमीर एशिया से हैं.
सिंगापुर- सिंगापुर कई सालों से अमीरों की पंसद बना हुआ है. यहां 2023 में 3,200 करोड़पतियों ने अपना घर बसाया है.
स्विट्जरलैंड- सुंदर वादियों से घिरा देश स्विट्जरलैंड अमीरों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां पिछलेे साल यानी 2023 में 1,800 करोड़पतियों ने अपना घर बसाया है.
यह भी पढ़ें: येरुशलम से लेकर नाजी गोल्ड ट्रेन तक... अभी भी छुपे हैं ये बेशकीमती खजाने, जिनकी कोई खोज नहीं कर पाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)