इस देश के पास है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड, भारत से कई गुना ज्यादा
दुनिया में इंटरनेट कितना जरुरी है ये हम सभी जानते हैं, एक तरह से पूरी दुनिया इंटरनेट पर डिपेंड हो गई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट की स्पीड कहां है?
इंटरनेट हमारे लिए बहुत जरुरी हो गया है, हर काम इंटरनेट के माध्यम से ही किया जा रहा है. ऐसे में कभी इंटरनेट की स्पीड स्लो भी हो जाए तो हमारे काम रुक जाते हैं. फिलहाल ब्रॉडबैंड तकनीक ही दुनिया में सबसे बड़ा इंटरनेट प्रदान करने जरिया बना हुआ है. दुनिया में कई संस्थाएं हैं जो कई देशों में इंटरनेट की स्पीड की गति उपयोग आदि का आंकलन करती हैं. ऐसे ही एक आंकलन में दुनिया के सबसे तेज और सबसे धीमी इंटरनेट स्पीड की गिनती की गई है, जिसमें भारत का नाम टॉप 100 में तो है, लेकिन टॉप 50 में नहीं है.
इस देश में है सबसे तेज स्पीड का इंटरनेट
दुनिया में सबसे तेज स्पीड का इंटरनेट देने वाला देश जर्सी है. फ्रांस और इंग्लैंड के बीच में एक द्वीप देश है जो यूके का हिस्सा तो नहीं है लेकिन इसकी क्राउन पर निर्भरता जरुर है. इस देश का अपना विधायी प्रशासन और वित्तीय तंत्र है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश में इंटरनेट की स्पीड 264.52 एमबीपीएस है.
इन देशों में मिलता है सबसे तेज स्पीड का इंटरनेट
इसके अलावा भी कुछ देश हैं जहां इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी दी जाती है. इस लिस्ट में लिकटेंस्टीन 246.76 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर मकाओ 231.40 एमबीपीएस, चौथे स्थान पर आइसलैंड 229.35 एमबीपीएस और जिब्राल्टर 2.6.27 एमबीपीएस के साथ पांचवी जगह पर है. इनमें सिर्फ मकाओ ही चीन और हॉन्गकॉन्ग को पास का देश है, बाकी सभी पश्चिमी यूरोप में हैं.
इन देशों में चलता है सबसे धीमा इंटरनेट
दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सबसे धीमी स्पीड से इंटरनेट चलता है. इन देशों में सबसे आगे अफगानिस्तान है. इस देश में इंटरनेट की स्पीड महज 1.71 एमबीपीएस मिलती है. इसके अलावा यमन (1.79एमबीपीएस), सीरिया (2.30 एमबीपीएस), ईस्टतीमोर (2.50 एमबीपीएस) और इक्यूटोरियल गुनिया (2.70एमबीपीएस) आते हैं. वहीं अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में इंटरनेट स्पीड 200वें स्थान पर है जहां औसत इंटरनेट स्पीड 5.32 है. 100वें स्थान पर बेलिजे की गति 38.86 एमबीपीएस है.
भारत की स्थिति क्या है?
सबसे ज्यादा इंटरनेट की स्पीड भारत का स्थान 74वां स्थान है. बता दें हमारे देश में इंटरनेट की औसत गति 47.09 एमबीपीएस ही है. जो शीर्ष देश जर्सी की गति उसकी गति से पांच गुना से भी ज्यादा है. इस लिस्ट में भारत के आगे रूस (62) ब्राजील (48), इजरायल (46), जापान (18), कनाडा (13) और अमेरिका का 12वां स्थान है. अमेरिका में इंटरनेट की गति 136.48 एमबीपीएस है.
यह भी पढ़ें: अपोलो-11 मिशन के दौरान चांद पर क्या-क्या छोड़ आए थे एस्ट्रोनॉट्स, देखिए पूरी लिस्ट