दुनिया के कई देश अपनी अर्थव्यवस्था कर्ज लेकर चला रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा कर्ज किस देश पर है. यदि नहीं तो शायद इस लिस्ट का पहला नाम जानकर आप चौंक भी जाएं, दरअसल अमेरिका ऐसा देश है जो दुनिया में सबसे ज्यादा कर्ज में डूबा हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में और कौन-कौनसे नाम जुड़े हैं और उनपर कितना कर्ज है.


अमेरिका पर कितना कर्ज?
खुद को सुपरपावर कहने वाला अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा कर्ज में डूूबा हुआ है. बता दें अमेरिका पर 2024 ममें 34 हजार अरब डॉलर का कर्ज हो गया है. जो उसकी जीडीपी से 137 फीसदी ज्यादा है. साथ ही ये कर्ज आने वाले 4 सालों में बढ़कर 137 फीसदी होने का अनुमान भी है. ये कर्ज विकसित या विकासशील किसी भी देश से ज्यादा है.  


किस देश पर है कितना कर्ज
अमेरिका केे बाद कर्ज के मामले में दूसरे नंबर पर चीन का नाम आता है. खुद को सुपरपावर कहने वाला चीन भी कर्ज के तले दबा हुआ है और इस देश पर 2013 में 3.10 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज था जो अब बढ़ने का अनुमान है.


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जापान का नाम है. जापान पर 10 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है. जापान पर अपनी जीडीपी के मुकाबले 239 फीसदी लोन है. वहीं कर्ज के मामले में चौथे स्थान पर फ्रांस का नाम आता है. इस देश पर 3 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है जो उसकी जीडीपी के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है.


भारत पर कितना कर्ज
अब आप ये सोच रहे हैं कि इस लिस्ट में भारत पर कितना कर्ज होगा तो बता दें हमारे देश भारत पर 2023 तक 2.70 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज था. जो हमारी जीडीपी से 81 फीसदी है. वहीं पाकिस्तान पर पिछले साल तक 2.34 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज था जो उसकी जीडीपी से 76 फीसदी से ज्यादा है.


यह भी पढ़ें: जीरो डिग्री पर जम जाता है पानी, इंसान का खून जमाने के लिए कितना होना चाहिए तापमान?