दुनिया में मोटापा एक बड़ी समस्या बन चुका है. कई लोग इस समस्या से निपटने की तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां दुनिया में सबसे ज्यादा फिट लोग रहते हैं. जी हां, इस देश में ज्यादातर लोग फिट हैं. यदि यहां किसी की कमर का साइज बढ़ जाता है तो उसके लिए स्पेशल लॉ है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये लॉ क्या है.


इस देश में हैं सबसे ज्यादा फिट लोग!


सिंगापुर में सबसे ज्यादा फिट लोग रहते हैं. यहां लोगों की फिटनेस का कारण एक लॉ भी है. दरअसल सिंगापुर में मोटे लोगों के लिए एक लॉ है. इस लॉ में 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग आते हैं.


यह भी पढ़ें: नर मच्छरों को बहरा करने की बात क्यों कर रहे हैं साइंटिस्ट? जानें क्या है डेंगू के स्ट्रेन को खत्म करने का ये तरीका


सिंगापुर का मोटाबो लॉ


सिंगापुर में अलल में एक स्वास्थ्य पहल है जिसे "मेटाबो लॉ" के रूप में जाना जाता है. यह कानून जापान के मेटाबो लॉ से प्रेरित है और इसका उद्देश्य देश में बढ़ते मोटापे की समस्या से निपटना है. यह कानून 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर लागू होता है और इन लोगों की कमर की माप नियमित रूप से ली जाती है. अगर किसी की कमर का साइज निर्धारित सीमा से अधिक होता है, तो उसे स्वास्थ्य जांच करानी होती है और अगर जरूरत पड़ी तो उसे वजन कम करने के लिए कदम उठाने होते हैं.


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात रहते हैं ये जवान, इस कैटेगरी की मिली है सिक्योरिटी


क्या सिंगापुर में मोटापा अपराध है?


नहीं, सिंगापुर में मोटापा कोई अपराध नहीं है. मेटाबो लॉ का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है, न कि उन्हें सजा देना. यह कानून लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाता है और उन्हें मोटापे से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बताता है.


सिंगापुर में कम क्यों है मोटापा?


सिंगापुर में मोटापे की दर अन्य विकसित देशों की तुलना में काफी कम है. दरअसल सिंगापुर सरकार स्वास्थ्य को बहुत महत्व देती है और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करती है. वहीं सिंगापुर में हरियाली और पार्क हैं, जो लोगों को शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करते हैं. साथ ही सिंगापुर में स्वस्थ भोजन की उपलब्धता अधिक है और लोग फास्ट फूड का कम से कम सेवन करते हैं.                      


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी, जानें कैसे होती है आरोपी की गिरफ्तारी और क्या है इसकी सजा