Gold: धरती पर बचा है सिर्फ इतना ही सोना, जानिए किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना
आज के वक्त में जिसके पास जितना सोना होता है, उसे समय अमीर माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है? वहीं धरती पर कितना सोना बचा है.
आज के वक्त में सोना में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. दुनिया के अलग-अलग देश अपने पास गोल्ड रिजर्व करके रखते हैं. जिसके जरिए वो दूसरे देशों के साथ व्यापार भी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि धरती पर अब कितना सोना बचा है? वहीं सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है.
सिर्फ इतना बचा है सोना
सबसे पहले ये जानते हैं कि किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना है. फोर्ब्स इंडिया की मार्च 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने साल 2023 के चौथे क्वार्टर के हिसाब से बताया कि अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है. इस देश के पास 8,133.46 टन सोने का भंडार है. इसके बाद जर्मनी दूसरे स्थान पर है, जिसके पास 3,352.65 टन गोल्ड रिजर्व है. वहीं तीसरे स्थान पर इटली है, जिसके पास 2,451.84 टन गोल्ड है. भारत के पास 803.58 टन गोल्ड रिजर्व मौजूद है.
धरती पर कितना सोना बचा ?
बता दें कि बीबीसी की साल 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने अंदाजा लगाया है कि धरती के अंदर 50 हजार टन गोल्ड रिजर्व है. इसका खनन होना बाकी है. वहीं करीब 1,90,000 टन सोना अब तक खनन के जरिए निकाला जा चुका है. हालांकि ये सिर्फ एक रफ आंकड़ा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में अब तक सोने का सबसे बड़ा स्रोत साउथ अफ्रीका का विटवॉटर्सरैंड बेसिन है, जहां से दुनिया के 30 फीसदी सोने का खनन हो चुका है. वहीं दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड माइन अमेरिका के नवादा में है.
सोने की परत
वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाली बात बताई है. थ्योरी के मुताबिक धरती के गर्भ में यानी धरती के कोर में इतना सोना है कि वो उसकी 4 मीटर मोटी परत से पूरी धरती ढक सकती है. लेकिन धरती के कोर तक खुदाई फिलहाल असंभव है. इंसान अभी उतना नीचे नहीं पहुंच पाया कि उसे धरती के गर्भ का हाल पता चले सके.
भारत के पास कितना गोल्ड रिजर्व
भारत गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया भर में नौवें नंबर पर है. भारत के पास 806.7 मीट्रिक टन सोना है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के गोल्ड रिजर्व में लगातार इजाफा हो रहा है और यही रफ्तार रही तो कुछ सालों में टॉप 5 में शामिल हो सकता है. बता दें कि साल 2001 में भारत के पास सिर्फ 357.5 मीट्रिक टन सोना था, जो जून 2023 आते आते करीब 2 गुना से ज्यादा बढ़ गया है.